रेलवे पुलिस ने पांच नाबालिग को बाल मजदूरी कराने ले जा रहे तस्करों को किया गिरफ्तार।

सासाराम:-शहर के रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन आहट के तहत रेलवे पुलिस आरपीएफ व बचपन बचाओ आंदोलन संस्था ने संयुक्त रूप से मंगलवार को विशेष निगरानी/चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो पर पांच नाबालिक बच्चों को बाल मजदूरी करवाने ले जाते दो बाल तस्कर को गिरफ्तार किया. संबंध में निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि स्टेशन पर चलाये गये निगरानी व चेकिंग अभियान के दौरान पांच नाबालिग बच्चों से बाल मजबूरी करावाने ले जाते दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बाल तस्करों से गहन पूछताछ की गयी, इस दौरान बाल तस्करों ने बताया कि उक्त पांच बच्चों को बाल मजदुरी के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे. उसके बदले बच्चों को प्रतिमाह 12000/-रुपये दी जाती. इसके बाद आरपीएफ ने सभी पांचों नाबालिक बच्चों को परिजनों को सुपुर्दगी के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित कर सही सलामत बाल कल्याण समिति सासाराम के समक्ष प्रस्तुत के लिए उन्हें सुपुर्द किया. तो वहीं बाल तस्करी/मजदूरी का पाकर दोनों बाल तस्कर अमीरुल इस्लाम उम्र-21 वर्ष, पुत्र जाकिर हुसैन निवासी ग्राम हचकि, थाना-ढोलताण्ड, जिला-24 परगना (प.ब) व ट्रैफिकर सुदेश कुमार, उम्र-22 वर्ष, पुत्र-गोला मांझी निवासी-राम गिरिया, थाना- मोहनपुर, जिला-गया (बिहार) को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए प्राथमिकी सहित रेल थाना-सासाराम को सुपुर्द किया. इस विशेष निगरानी सह चेकिंग अभियान में बीबीए के ऑर्डिनेटर देशराज सिंह, उप निरीक्षक डीएस राणावत, प्रधान आरक्षी शशि कुमार, प्रधान आरक्षी भुवनेश्वर राय, बीबीए सदस्या चंदा गुप्ता आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!