ATH NEWS 11 :-42 बिहार बटालियन एनसीसी के कैंप कमांडेंड कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के द्वारा कैमूर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, भभुआ में एन.सी.सी के दश दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमे कैडेट को भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे मैप रीडिंग, ऑब्सटिक ट्रेनिंग,फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, हथियार ट्रेनिंग , फिजिकल ट्रेनिंग , दिल्ली में होने वाली RDC प्रेड की प्रैक्टिस , थल सेना कैंप में जाने वाले कैडेटों की प्रैक्टिस एवं फायरिंग की भी प्रास्टिक कराई गई इस कैंप के दौरान जो कैडेट अच्छा करेगा उसे आगे प्रेड के लिए भेजा जाएगा और एन.सी.सी कैडेट के लिए आज दिनांक 07.07.2024 को एन०सी०सी उड़ान के मास्टर ट्रेनर के द्वारा बहु आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता, अस्पताल पूर्व चिकित्सा, व्रजपात से बचाव के उपाय, भूकंप सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई ।
प्रशिक्षण का विवरण निम्न है :
1. सड़क सुरक्षा जागरूकता – सड़क दुर्घटना में कैसे कमी आई, इस संबंध में प्रशिक्षण आयोजित की गई ।
2. अस्पताल पूर्व चिकित्सा – प्रशिक्षण सह मॉकड्रिल में खून रोकने की विधि, प्राथमिक उपचार, एवं हृदय एवम एवं फेफड़ों को पुनर्जीवित करना आदि विषयों पर मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित को गई ।
3. वज्रपात से बचाव के उपाय – कुकरू पोजिशन के माध्यम से कैसे हम बचाव करे, मॉकड्रिल के माध्यम बताया गया ।
4. भूकंप सुरक्षा – झुको, ढको, पकड़ो की प्रक्रिया के माध्यम से कैडेटों को प्रशिक्षित किया गया ।
5. अग्नि सुरक्षा – घरेलू सिलेंडर में अगर आग लग जाए तो उसे कैसे बुझाया जाए, के बारे में जानकारी मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित की गई ।
इस प्रशिक्षण में एन०सी०सी उड़ान के मास्टर ट्रेनर अभय कुमार एवम उज्ज्वल प्रकाश के साथ श्री धीरज कुमार, राज्य समन्वयक, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस, एवं अमलेंदु झा उपस्थित थे एवं वही मौके पर फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार CTO ओमप्रकाश कुमार , सुनील कुमार GCA लक्ष्मी कुमारी , परमिला पांडे , सूबेदार मेजर उमेश कुमार , सूबेदार टेक बहादुर छेत्री, नायक सूबेदार परसा राम , BHM ओमप्रकाश सैनी सीनियर कैडेट कृष्णा कुमार , प्रियांशु कुमार ,राजश्री कुमारी , सत्यम सिंह कैडेट दुर्गेश कुमार के साथ कुल 508 कैडेट सामिल रहे और 105 कैडेट थल सैनिक कैंप के लिए औरंगाबाद और गया में प्रशिक्षण ले रहे कैंप के दौरान कुल 613 कैडेट प्रशिक्षण ले रहे।