धान की रोपाई वक़्त खेत में आकाशीय बिजली गिरने से करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल।

 

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।

कलवारी – कलवारी थाना क्षेत्र के बैडारी मुस्तहकम गांव के सिवान में खेत में धान की रोपाई करते समय आसमानी बिजली का झटका लगने से सात लोग घायल हो गए। सातों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा पहुंचाया गया जहां उपचार के बाद छह लोगों को छुट्टी दे दिया गया जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
रविवार दोपहर में थाना क्षेत्र के बैडारी मुस्तहकम निवासी बाल गोविंद अपने खेत में छह अन्य लोगों के साथ धान की रोपाई कर रहे थे। धान की रोपाई के समय बरसात होने लगी और अचानक आसमानी बिजली गिरने से खेत में धान की रोपाई कर रहे बाल गोविंद, सुमन 16 पुत्री बाल गोविंद, रंजीत 13 पुत्र बाल गोविंद, इंका 14 पुत्री पप्पू,आकाश 12 पुत्र राम अचल, कविता पत्नी साजन और नागेंद्र 27 को जोरदार झटका लगा। आनन फानन में लोग अपने निजी साधन से घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा पहुंचे। जहां पर बाल गोविंद, इंका, रंजीत,आकाश, कविता और नागेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया जबकि सुमन की हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर सुमन का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!