अस्पताल से घर लौट रहे दंपत्ति सहित तीन कार व ट्रैक्टर की टक्कर में हुई मौत, दो जख्मी।

 

सासाराम:-सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडा गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक कार व ट्रैक्टर की टक्कर में एक दंपत्ति सहित तीन लोगें की मौत हो गयी. साथ ही कार का चालक व मृतक दंपत्ति की बेटी जख्मी हो गयी. मरने वालें में बघैला थाना क्षेत्र के पड़रियां गांव निवासी स्व. मुनी पांडेय के 60 वर्षिय बेटा विरेन्द्र पांडेय व बिरेन्द्र की 55 वर्षिय पत्नी इंदु देवी व तीसरा मृतक अगरेर थाना क्षेत्र के खुढनु गांव निवासी विजय कुमार गुप्ता का 27 वर्षीय बेटा गुड्डू कुमार ,जो एनएमसीएच का कर्मी बताया जा रहौ. घायल 20 वर्षिय संध्या कुमारी मृतक दंपत्ति की बेटी है. चालक इंद्रजीत कुमार बताया जा रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत वीरेन्द्र पांडेय गत एक सप्ताह से बिमार चल रहे थे. बिमार के बाद उनकी बेटी व पत्नी उनकी ईलाज एनएमसीएच में भर्ती किया था. उनकी तबियत में सुधार हुआ तो सोमवार को उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. फिर उनकी बेटी व पत्नी किराये की कार संख्या बीआर 45 एफ 9604 से एनएमसीएच से अपने गांव पड़रियां निकल पडी. तभी एनएमसीएच में कार्य कर रहा गुडु भी उस कार में सवार हो गया. उसे भी कहीं उसी रास्ते में जाना था. कार से चालक सहित पांच लोग निकले. तभी खंडा गांव के समीप ट्रैक्टर में पीछे से कार ने जोर दार टक्कर मार दी. जिसमें दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गयी और बेटी व चालक गंभीर रुप से घायल हो गये. हालांकि, घटना के बाद ट्रैक्टर भाग निकला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एनएमसीएच पहुंचाया. उसके बाद तीनों मृतकों को शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोनों जख्मी का इलाज चल रहा है. मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!