सासाराम:-सासाराम रेवले स्टेशन के ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति की पैर फिसल गयी. जिसके कारण उसका पैर प्लेटफ़ार्म व पटरी के बीच में फंस गया. गनीमत रहा कि घटना के तुरंत बाद ही ट्रेन को रोक लिया गया. नहीं तो यात्री की जान चली जाती. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 23.24 में गाड़ी संख्या 13151 अप अप (जम्मू तवी एक्सप्रैस) स्टेशन पर पहुंची उसके बाद निश्चित ठहराव के उपरांत समय 23:27 बजे खुलकर अपने गंतव्य को प्रस्थान किया. तभी यात्री जल्दबाजी में ट्रेन को दौड़कर पड़ने का प्रयास किया. तभी उसकी पैस फिसल गयी. और गिर पड़ा. ऑन ड्यूटी सहायक उप निरीक्षक दिनेश्वर राम साथ स्टॉफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एस्कॉर्ट पार्टी को एसीपी करने के लिए अवाज लगा उक्त गाड़ी को रुकवाया गया तथा अथक प्रयास कर उक्त व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाला गया. जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेचर मंगा कर प्राइवेट वाहन के माध्यम से ट्रॉमा सेंटर,सासाराम ले जाकर भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान घायल व्यक्ति को राहत मिलने पर उसने अपना नाम गोविंद कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र किशन लाल बताया है. किस जगह का रहने वाला है. कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा था. इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.