गढ़वा धुरकी से एकबाल अंसारी के रिपोर्ट।
ath न्यूज़ 11:-धुरकी प्रखंड कार्यालय गेट के समीप ग्रेडर मशीन के चपेट में आने से सोमवार को लूना सवार व्यक्ति की मौत हो गई,उक्त ग्रेडर मशीन अंबाखोरेया भाया धुरकी होते हुए नगर ऊटारी तक निर्माणधीन सड़क में कार्यरत था,मृतक का पहचान महेश साव उर्फ चटपटी साव उम्र (75 वर्ष) ग्राम टाटीदीरी गांव के रूप में हुई, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मृतक चावल गेहूं खरीद बिक्री के कार्य करता था, वह गांव के आस -पास सहित दूसरे गांव में घूम- घूम कर खरीदारी करता था,खरीदारी करके धुरकी से अपने गांव लूना से चावल गेहूं लेकर लौट रहा था इसी दौरान सड़क में कार्य कर रहे ग्रेडर मशीन के चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली,वही घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित थे,पुलिस को शव उठाने से रोक दिया,लोग घटनास्थल पर ठेकेदार को बुलाने की बात और मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे,इधर ग्रामीणों ने बताया की सड़क के संवेदक की घोर लापरवाही है, सड़क निर्माण में अनियमिता बरती जा रही है और संवेदक के द्वारा धीमी गति से सड़क निर्माण में कार्य होने से इस सड़क में ऐसे छोटी बड़ी घटना लगातार घटते रहती है
शाम तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा रहा, वही घटनास्थल पर डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह पहुंचे और संवेदक के द्वारा परिजन को पांच लाख रुपए की मुआवजा दिए जाने के बाद शव को पुलिस ने उठाकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया
मालूम हो की इस निर्माणधीन सड़क में सड़क दुर्घटना में कई लोगों को मौत पहले हो चुकी है.
इधर खबर सुनकर घटनास्थल पर पूर्व विधायक सह जेएमएम नेता अनंत प्रताप देव युवा नेता दीपक प्रताप देव सहित अन्य लोग मौजूद थे.