सासाराम :-सासाराम आरपीएफ ने सोमवार को रेलवे स्टेशन से चार किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज झारखंड राज्य के पलामू जिले के पिपराहाड़ थाना क्षेत्र के तनुदांग गांव के हर-हर टोला निवासी निजाम अंसारी के 19 वर्षीय बेटा रिमेन अंसारी बताया जा रहा है. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की गठित टास्क टीम के उप निरीक्षक डी एस राणावत ,आरक्षी रामविशाल यादव व आरक्षी पंकज कुमार सिंह स्टेशन पर गस्त चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान धंधेबाज संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग लेकर प्लेटफार्म संख्या चार के पूर्वी छोर पर अकेला बैठा हुआ था. जैसे ही उसकी नजर आरपीएफ की टीम पर पड़ी. वह भागने लगा. जिसे दौड़कर प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर ही घेर कर पकड़ लिया गया. जब उसके बैग की तलाशी ली गयी. तो बैंग से पांच प्लास्टिक की पन्नी में गांजा मिला. जिसको मौके पर ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू लाकर पांचों प्लास्टिक पन्नी में रखा गांजा का वजन किया गया. तो प्रत्येक प्लास्टिक की पन्नी में करीब 955 ग्राम गांजा. जिनका कुल वजन 4.475 किलो है. जिसका बाजार कीमत 50 हजार आकलन किया गया है. पूछताछ में उक्त व्यक्ति के द्वारा बताया कि वह उक्त अवैध गांजा को पलामू से लेकर ट्रेन बदल बदल कर जयपुर लेकर जा रहा था. पलामू से ट्रेन बदलकर अभी सासाराम ही पहुंचा था. सासाराम स्टेशन से किसी ट्रेन को पकड़कर आगे की ओर बढ़ता. ट्रेन की इंतजार में स्टेशन पर बैठा था. धंधेबाज ने ट्रेन से जयपुर पहुंचकर वहां फेरी लगाकर अज्ञात व्यक्तियों को बेचने की बात बतायी. इंस्पेक्टर ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया के बाद धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.