42 बिहार बटालियन में NCC कैडेटों को कराया गया योग.

ATH NEWS 11:-दिनांक 21/06/24 दिन शुक्रवार को ncc कैडेटों द्वारा शेर शाह सूरी के रौजा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस। 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल D.S मलिक ने बताया कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और निरंतर योग करने से हमारे शरीर में कोई रोग दुख उत्पन नही होता हैयोग शरीर में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है और कोशिकाओं में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाता है. यह संतुलन की भावना को बेहतर बनाने में मदद करता है जो उम्र बढ़ने के साथ प्रभावित होती है योग शरीर और मन को एक साथ लाता है और यह तीन मुख्य तत्वों पर बना है – गति, श्वास और ध्यान । योग से कई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ होते हैं जिनमें बेहतर मुद्रा, लचीलापन, शक्ति, संतुलन और शरीर की जागरूकता शामिल है। जिसमे श्री शंकर कॉलेज , हाई स्कूल चौखंडी पथ , शेर शाह सूरी इंटर स्कूल M.P कॉलेज मोहनिया तकिया हाई स्कूल RMC कॉलेज S.P जैन कॉलेज के कुल 742 कैडेट मौके पर सूबेदार मेजर उमेश कुमार , सूबेदार टेक बहादुर छत्री, नायक सूबेदार परसा राम CHM राजेश कुमार CHM दुर्गेश कुमार फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार सेकंड ऑफिसर अजय कुमार थर्ड ऑफिसर माला सिन्हा सीनियर कैडेट रौशन कुमार , सनी कुमार गीता कुमारी प्रिया कुमारी कश्यप ,पलक राज बादल कुमारी कैडेट दुर्गेश कुमार की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!