नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी ऑफ़ इंडिया, बिहार प्रदेश सौंपी मांग पत्र।

 डेहरी ऑन सोन से डॉ शशि भूषण पाठक की रिपोर्ट।

 

एटीएच न्यूज़ 11:-आज शुक्रवार 21 जून 2024 को डेहरी पाली रोड बुद्धा बिहार होटल में काराकाट लोकसभा के नए सांसद श्रीमान राजाराम सिंह जी और पूर्व विधायक श्रीमान फतेह बहादुर सिंह जी से औपचारिक मुलाकात जिसमें नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी ऑफ़ इंडिया संस्था के राष्ट्रीय कल्याण सचिव अमित श्रीवास्तव, बिहार प्रदेश महासचिव डॉक्टर सरफराज आलम और रोहतास जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने डेहरी को जिला बनाने, डेहरी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, डेहरी दल में नगर को जोड़ने वाले पुल का मरम्मत इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था डेहरी में पर्यटन की दृष्टि से झारखंडी मंदिर नौलखा मंदिर संकट मोचन मंदिर तिलौथू धाम इको धूप, घड़ी,एनिकट , कशिश वॉटरफॉल महादेव खोह ,चौरासन मंदिर, और रोहतासगढ़ किला मुख्य है जो की पर्यटन स्थल के रूप में मुख्य स्थान बना सकता है ।डेहरी से बिहार सरकार को अरबों का राजस्व यहां के सोन नदी के बालू से जाता है। यहां पर कोयला और गिट्टी उद्योग का काम अगर शुरू हो जाए तो हजारों लोगों को रोजगार मिल जाएगा ।उन्होंने कहा कि आप से निवेदन है की डेहरी की जनता की निम्न मांगों पर ध्यान आकर्षित करें और डेहरी को जिला बनाने एवं उपरोक्त मांगों को पूरा करने में डेहरी की जनता की सहायता करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!