सासाराम:-जिले के पुराने स्कूलों में एक हजारीमल रूंगटा मध्य विद्यालय का दिन बहुरने वाले हैं. जिलाधिकारी की पहल पर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ व अन्य अफसरों के साथ स्कूल निर्माता स्व. हजारीमल रूंगटा के परपोता अभिषेक रूंगटा ने ध्वस्त भवन व जंगल में बदले परिसर का निरीक्षण किया. डीईओ मदन राय ने कहा कि हजारीमल रूंगटा के पुननिर्माण के लिए कोशिश की जाएगी. भवनों के निर्माण के लिए विभाग स्तर पर डीपीआर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी. इधर स्कूल निर्माता स्व. हजारीमल रूंगटा के परपोता अभिषेक रूंगटा ने कहा कि एक समय था, जब यह जिले का प्रतिष्ठित स्कूल था. कालांतर में सरकारी स्तर पर उपेक्षा के कारण इसके भवन जर्जर होते गए और ध्वस्त हो गए. इस स्कूल से मेरे परिवार की यादें जुड़ी हैं. मैं स्वयं चाहता हूं कि स्कूल फिर से शुरू हो. इसके लिए मुझ से जो बन पड़ेगा, सहयोग करने को तैयार हूं. ज्ञातव्य हो कि पिछले करीब दस वर्षों से स्कूल को भवन के अभाव में बंद कर दिया गया है. इस स्कूल के छात्रों व शिक्षकों को बगल के चौखंडी पथ हाई स्कूल से टैग कर दिया गया है.