संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक-18/06/2024 को मुफस्सिल थाना को गुप्त सूचना मिली की कुछ वांछित अपराधकर्मी स्वीफ्ट डिजायर कार से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हिंडस मोड़ के आसपास घुम रहे है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रसलपुर रेलवे गुमटी के पास बैरीकेडिंग कर सघन वाहन जॉच प्रांरभ किया गया। इसी क्रम में एक उजला रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार, पुलिस की चेकिंग को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर पकड़ लिया गया।उक्त गाड़ी पर सवार पाँच लड़को को पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम पता पुछने पर अपना नाम पता 01. राहुल कुमार, पि० अनिल सिंह, सा० जनकपुर, 02. कुमार पल्लव, पि० स्व० विजय कुमार, सा० जनकपुर, दोनों थाना मुफस्सिल, 03. सौरव कुमार, पि० ललन कुमार सिंह, सा० चुल्हाई बिगहा, थाना वजीरगंज, 04. हर्षित विक्रम, पि० अजीत कुमार सिंह, सा० पाले, थाना वजीरगंज, 05. संतोष कुमार उर्फ कनीसिया, पि० केदार साव, सा० आन्नदी माई मोड़, जी०बी०रोड, थाना कोतवाली, सभी जिला गया बताया। पकड़ाये लड़को एवं उक्त वाहन का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से एक 09 एम०एम० पिस्टल बरामद किया गया तथा पकड़ाये लड़को के पास से 04 मोबाइल फोन बरामद किया गया।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या-514/24, दिनांक-18/06/2024, धारा-414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
राहुल कुमार, पि० अनिल सिंह, सा० जनकपुर, कुमार पल्लव, पि० स्व० विजय कुमार, सा० जनकपुर, दोनों थाना- मुफस्सिल, सौरव कुमार, पि० ललन कुमार सिंह, सा० चुल्हाई बिगहा, थाना वजीरगंज, हर्षित विक्रम, पि० अजीत कुमार सिंह, सा० पाले, थाना वजीरगंज, संतोष कुमार उर्फ कनीसिया, पि० केदार साव, सा० आन्नदी माई मोड़, जी०बी०रोड,
बरामद सामान :-
09 एम०एम० पिस्टल, खाली मैग्जीन के साथ,
01मोबाइल,04 स्वीफ्ट डिजायर कार (रंग उजला)-01 BRO1019029
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :-
पुलिस सहायता नम्बर :- 112
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर:- 0631-2222634