आरपीएफ डीडीयू टीम द्वारा आपराधिक रोकथाम हेतु चेकिंग दौरान रेलवे सम्पति चोरी कर भाग रहे तीन व्यक्ति हुए गिरफ्तार:-प्रदीप कुमार रावत।

ATH NEWS 11 :-दिनांक 18/06/24 को प्रदीप कुमार रावत प्रभारी निरीक्षक,आरपीएफ/डीडीयू के नेतृत्व में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार,आर के सुब्रमण्यम,बबलू कुमार,प्रमोद वर्मा,आर के सिंह, व अ०आ०शा०/डीडीयू की टीम द्वारा आपराधिक गतिविधि रोकथाम हेतु गस्त व चेकिंग के दौरान इलेक्ट्रिक शेड डीडीयू के 25 टन क्रेन एरिया से चोरी करके ले जाते हुए तीन व्यक्ति को रेलवे के मैकेनिकल विभाग (TRS) की 02 अदद 16 दांता वाला पिनियन (गिरारी) को ऑटो में लोड कर ले जा रहे को अवैध कब्जे के साथ पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम व पता
01. सुनील कुमार, उम्र 19 वर्ष, पुत्र रामभरोसे, पता बबुरी ,थाना बबुरी, जिला चंदौली उत्तर प्रदेश
2. विनोद यादव, उम्र 27 वर्ष, S/० स्व संत बहादुर, निवासी हनुमान पुर, थाना कोतवाली मुगलसराय, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश
3. पंकज शर्मा उम्र 33 वर्ष, S/O बृजमोहन प्रसाद,निवासी- जैसवाल स्कूल, थाना कोतवाली मुगलसराय, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश
बताया। बरामद रेल संपत्ति के बारे में बताया कि इसे रेलवे क्रेन के पास से रेल लाइन के किनारे से उठाकर ले जा रहे थे।अतः उक्त रेल संपत्ति को अवैध कब्जे में पाकर उक्त रेल सम्पति को जप्त कर उक्त व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। आगे पूछताछ में तीनों ने बताया कि कल भी रेलवे का लोहा यहीं से चोरी कर ले गए थे जिसे दवांक, थाना जमालपुर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश स्थित अब्दुल कादिर कबाड़ी दुकान पर बेचे हैं।पकड़े गए तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर कबाड़ दुकान पर छापामारी कर उक्त कबाड़ी को में उसके दुकान में रखे रेलवे के 02 अदद 16 दांता वाला पिनियन मिला। जिसे मौके पर जप्त कर दुकान पर उपस्थित अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारो अभियुक्तों के विरुद्ध रेसुब डीडीयू पोस्ट हाजा पर मु0अ0 सं0 16/2023 दिनांक 18/06/2024, अंतर्गत धारा 03 RP(UP) एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!