कोंच थानान्तर्गत हत्या कांड में शामिल चार कुख्यात नक्सली गया औरंगाबाद पुलिस की टीम एवं एस०टी०एफ० के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार :-GAYA SSP

 

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS11 GROUP:-दिनांक-14/06/2024 को थानाध्यक्ष कोंच थाना को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कमल बिगहा में एक व्यक्ति (पूर्व में नक्सली रहे है) को नक्सलीयों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष कोंच के द्वारा उक्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् शव को
पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल गया भेजा गया है। इस संबंध में कोंच थाना कांड संख्या-256/24, दिनांक-14/06/2024, धारा 302/34 भा०द०वि० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया द्वारा इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया तथा इस घटना में संलिप्त नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु स्वयं के मार्गदर्शन में, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष कोंच थाना एवं कोंच थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया।
उक्त गठीत टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करने पर पता चला कि इस घटना को कारित करने में शामिल नक्सली गया तथा औरंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रो में सक्रिय है। उक्त सूचना के प्राप्त होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा, पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद तथा एस०टी०एफ० के साथ सूचना साझा किया गया तथा उक्त नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु संयुक्त रूप से कार्रवाई प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में यह सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना को कारित करने में शामिल नक्सली गुरारू थानान्तर्गत ग्राम डबुर में छुपा हुआ है। तत्पश्चात उक्त गठीत टीम के द्वारा गुरारू थानान्तर्गत रफीगंज रोड स्थित ग्राम डबुर में छापामारी कर 01. अमरजीत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव, पि० स्व० जठु यादव, सा० करमा, थाना कोंच, जिला गया 02. अलखदेव यादव, उर्फ अलख यादव, पि० नमुना यादव सा० पांडेमपोखर, थाना कोंच, जिला गया को गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाये नक्सलियों की तलाशी लेने पर सभी के पास से कुल कीपैड चार मोबाईल बरामद किया गया है।पकड़ाए नक्सलियों ने इस कांड के मृतक हिरा यादव की हत्या अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि नक्सलियों को मृतक पर शक था कि इनके द्वारा मुखबीरी कर के नक्सलियों को पकड़वाया था साथ ही साथ नक्सलियों द्वारा घोषित प्रतिबंधित जमीन का खरीद बिक्री किया जा रहा था। इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। उक्त पकड़ाए नक्सलियों के निशानदेही पर इस घटना में शामिल एक अन्य कुख्यात नक्सली संजय यादव, पि० मंगरू यादव, सा० कमल बिगहा (पुनिमा बिगहा) थाना कोंच जिला गया को सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाईल के साथ उसके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त पकड़ाए नक्सलियों के निशानदेही पर इस घटना में शामिल एक अन्य कुख्यात नक्सली सुखेन्द्र यादव, पि० ज्योधी यादव, सा० मनोहरपुर, थाना कोंच जिला गया को अई० टेल कंपनी का कीपैड मोबाईल के साथ उसके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इस घटना कारित करने में शामिल पकड़ाए चारो नक्सलियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। इसके साथ ही गया जिला एवं औरंगाबाद जिलान्तर्गत कई नक्सलियों से संबंधित घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक-30/04/2024 को परैया थानान्तर्गत बगाही स्कूल एवं कचहरी पुल एवं कोहारा आहर की गुमटी पर नक्सलियों के नाम से धमकी भरा पत्र चिपकाया गया था।
जिस संबंध में परैया थाना कांड सं0-143/24. दिनांक 14/05/2024, धारा-385/
387/506/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया था उक्त कांड में भी पकड़ाए नक्सलियों ने
अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक-04/06/2024 को रात्री में में रफीगंज (औरंगाबाद) थानान्तर्गत ग्राम पोगर में स्थित एक ईट भठ्ठा पर जा कर वहाँ काम करने वाले कर्मियों के साथ मारपीट किया गया तथा जे०सी०बी० मशीन को जला दिया गया था। जिस संबंध में रफीगंज थाना कांड सं0-216/24, दिनांक 04/06/2024, घारा-341/323/386/387/435/504/ 506/34 भा०द०वि० एवं 13/16/18/17 यू०ए०पी० एक्ट दर्ज किया गया था उक्त कांड में भी पकड़ाए नक्सलियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक-15/03/2024 को पौथु (औरंगाबाद) थानान्तर्गत ग्राम बनाही तथा करमापाण्डेय गाँव के बीच चौर में लेवी वसुलने की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम के साथ नक्सलियों की भिड़न्त हो गई थी। जिस संबंध में पौथु थाना कांड सं0-18/24, दिनांक-15/ 03/2024, धारा-353/307/506/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट 10/11/13 यू०ए०पी०ए० एक्ट दर्ज किया गया था उक्त कांड में भी पकड़ाए नक्सलियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। इस घटना में संलिप्त नक्सलियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। गिरफ्तार नक्सलियों का नाम पता :-
अमरजीत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव, पि० स्व० जठु यादव, सा० करमा, अलख देव यादव, उर्फ अलख यादव, पि० नमुना यादव सा० पांडेमपोखर,
संजय यादव, पि० मंगरू यादव, सा० कमल बिगहा (पुनिमा बिगहा) सुखेन्द्र यादव, पि० ज्योधी यादव, सा० मनोहरपुर, चारो थाना कोंच जिला गया। बरामद समानः-
कीपैड मोबाईल-04
अमरजीत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव का अपराधिक इतिहासः- 01. परैया थाना कांड सं0-143/24, दिनांक-14/05/2024, धारा-385/387/506/34 भा०द०वि०
02. रफीगंज थाना कांड संख्या-216/24, दिनांक 04/06/2024, घारा-341/323/386/
387/435/504/506/34 भा०द०वि० एवं 13/16/18/17 यू०ए०पी० एक्ट। 03. पौथु थाना कांड संख्या-18/24, दिनांक-15/03/2024, धारा-353/307/506/34 भा०द०वि० एवं
25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 10/11/13 यू०ए०पी०ए० एक्ट।
04. मदनपुर थाना कांड सं0-123/24, दिनांक-23/03/2024, धारा-147/148/149/987 भा०द०वि० एवं 13/16/18/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट ।
05. मदनपुर थाना कांड सं0-56/19, दिनांक-16/08/2019, धारा-147/148/149/984/506/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
06. मदनपुर थाना कांड सं0-364/21, दिनांक-23/11/2021, धारा-147/148/149/ 435/427/124(ए)/120 (बी) भा०द०वि०, 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० एवं 16/18/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट ।
07. मदनपुर थाना कांड सं0-12/22, दिनांक-08/01/2022, धारा-147/148/149/307/353 भा०द०वि०, 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 18 (ए) 18 (बी) / 20 यू०ए०पी०ए० एक्ट ।
08. बंदेया थाना कांड सं0-89/2007, दिनांक-
09. गोह थाना कांड सं0-89/07, दिनांक 18/08/07, धारा-147/148/149/341/342/323/ 452/427/380/120 (बी) भा०द०वि०, 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट। 10. गोह थाना कांड सं0-271/23 दिनांक-07/08/23. धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्टएवं 13/16/18/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट। 11. गोह थाना कांड सं0-79/07, धारा-147/148/149/341/382/323/425/427/380/120 (बी)
भा०द०वि०, 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट। अलखदेव यादव उर्फ अलाख यादव का अपराधिक इतिहासः-
01. ऑती थाना कांड सं0-23/16, दिनांक-25/06/20216, धारा-212/216/34 भा०द०वि०, 3/4 विस्फोटक
पदार्थ अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
02. गया रेल थाना कांड सं0-34/22, दिनांक-22/01/2022, धारा-30 (डी) बि० म० नि० एवं उ० स० अधि० 2018
03. गुरारू थाना कांड सं0-35/2008, दिनांक-06/09/2026, धारा-354/323/452/341/379/504/34 भा०द०वि० ।
04. कोंच थाना कांड सं0-23/16, दिनांक धारा-212/216/34 भा०द०वि० एवं 3/4 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि०।
संजय यादव का अपराधिक इतिहासः- 01. परैया थाना कांड सं0-74/17, दिनांक-30/05/20217, धारा-387 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!