ATH NEWS 11 :-दिनांक 18.06.2024 रात्रि में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेथिन बी राज के दिशा निर्देश पर सासाराम रेलवे स्टेशन पर गठित QRT टीम रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के उप निरीक्षक डी एस राणावत साथ स्टॉफ तथा ऑन ड्यूटी सउनि जितेंद्र कुमार चौधरी साथ स्टॉफ निरीक्षक सासाराम संजीव कुमार सासाराम के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर गस्त व चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान गाड़ी संख्या 13553 अप (वाराणसी मेमो एक्सप्रेस) सासाराम स्टेशन पीएफ नंबर 02 पर आई। आगमन पर पीएफ नंबर 02 से सर्कुलेटिंग एरिया की तरफ एक व्यक्ति को भागते हुए देखा जिसके पीछे एक यात्री चिल्लाता हुआ दौड़ रहा था। जिसको देख हमराह टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरकर सर्कुलेटिंग एरिया पुल के पास पकड़ लिया। उसी दौरान पीछे दौड़ने वाले व्यक्ति ने मौके पर पहुंच कर बताया कि यह व्यक्ती मेरा मोबाइल पॉकेट से चुराकर भाग रहा है। जिसके दाहिनें पॉकेट से यात्री का एक अदद चोरित मोबाइल फोन पाया गया। बाद उक्त पकड़ाए गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता अभिमन्यु कुमार सिंह उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र श्री रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम बेहरा,थाना कुदरा, जिला कैमूर (बिहार) बताया । बाद उक्त बरामद मोबाइल के संबंध में पूछने पर उक्त व्यक्ति ने मोबाइल चोरी करने का जुर्म स्वीकार करते हुए, उक्त मोबाइल को किसी व्यक्ति को उचित दाम पाकर बेचते तथा अपना खर्च और नशा आदि करना बताया गया। बाद मौके पर उपस्थित यात्री से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता चंचल गुप्ता पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता निवासी ग्राम +थाना बबुरी , जिला चंदौली (उत्तर प्रदेश) बताया बाद पकड़े गए अभियुक्त तथा बरामद मोबाइल तथा एक लिखित तहरीर के साथ जीआरपी सासाराम को अग्रिम कानून कार्यवाही हेतू सुपुर्द किया गया। जहां राजकीय रेल पुलिस सासाराम द्वारा कांड दर्ज किया गया।