ATHNEWS11 GROUP :-उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं. इसी के साथ-साथ वाहनों में आग लगने की घटनाएं भी हो रही हैं. कुछ ऐसी ही घटना बरेली में हुई. यहां सड़क पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई. तुरंत ही दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई. दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. इस बीच, घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति रही रोड पर लंबा जाम लग गया.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा के रहने वाले जगत पाल सिंह डोहरा रोड पर कार खड़ी करके बाजार चले गए थे. तभी कार में अचानक आग लग गई थी. वहीं,दूसरी घटना बरेली के कचहरी तिराहे पर हुई. यहां बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई. आसपास के दुकानदारों की मदद से बाइक चालक ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाई. वहीं थाना कैंट क्षेत्र के नकटिया पेट्रोल पंप के पास कपड़े की दुकान में आग लग गई. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही नकटिया चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के दौरान चौकी के सिपाही रियाज के हाथ झुलस गए. मौके पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. आग से दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया.