सासाराम:-जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए आये नवगछिया पुलिस जिला से खरीक थाना में तैनात एएसआई देवनाथ राम की लू लगने से बुधवार को मृत्यु हो गई. करीब 46 वर्षीय देवनाथ राम चार दिन पहले नवगछिया से रोहतास जिला के डेहरी में ड्यूटी के लिए आए थे. प्राथमिक विद्यालय कटार, डेहरी के कैंप में बुधवार की दोपहर तबीयत खराब हो गई. साथियों ने तत्काल उन्हें डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. यहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देवनाथ राम की मौत हो गई. इस संबंध में नवगछिया पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मैं और एएसआई देवनाथ राम के भाई चंद्रमा राम यहां आए हैं. एएसआई देवनाथ राम की मृत्यु कैंप स्थान प्राथमिक विद्यालय कटार, डेहरी में बद इंतजामी के कारण हुआ है. उन्होंने बताया कि देवनाथ राम भोजन करने के लिए कैंप से निकले थे. तभी तबीयत बिगड़ने के कारण सड़क पर ही बेहोश हो गए थे. साथी पुलिस बल उन्हें डेहरी अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टर ने सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान करीब चार बजे इनकी मृत्यु हुई है. अभी जिलाधिकारी के आदेश पर करीब नौ बजे पोस्टमार्टम होना है. ज्ञातव्य हो कि एएसआई देवनाथ राम आरा भोजपुर जिला के बिहियां थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी स्व. घूर बिगन राम व सोना कुंवर के पुत्र थे. देवनाथ राम चार भाइयों में तीसरे नंबर थे. बड़े भाई चंद्रमा राम, चांद गोविंद राम, देवनाथ राम, प्रेमनाथ प्रसाद है. पत्नी रीना देवी व पुत्री रौशनी कुमारी, ज्योति कुमारी, जूली कुमारी, रेशमी कुमारी, पुत्र दीपक कुमार व दिपांशु कुमार हैं.