डाटा ऑपरेटर की पिटाई का मामला पकड़ा तूल, महासंघ भी उतरा समर्थन में समाहरणालय परिसर में जताया विरोध।

सासाराम:-कार्यपालक सहायक की पिटाई का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. इनके सहयोग में अब अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भी मुखर होकर सामने आ गया है. समाहरणालय परिसर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सहित अन्य संघों के सदस्यों ने बैठक कर यह स्पष्ट कर दिया की. डाटा ऑपरेटर शुभम कुमार की पिटाई के मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े प्रदर्शन को अधिकारी तैयार रहें. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगा है और लोकसभा चुनाव के मतदान होने हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी सफल चुनाव का आयोजन करना है. चुनाव समाप्त होने के बाद इसको लेकर रणनीति तैयार की जायेगी. फिलहाल सभी कार्यालयों में लिपिक और डाटा ऑपरेटर काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. इस संबंध में मेयर काजल कुमारी ने संज्ञान लिया है. कार्यपालक सहायक शुभम कुमार ने मेयर को भी पत्र लिखकर नगर आयुक्त द्वारा की गयी गाली-गलौज और मारपीट की शिकायत की थी, जिसको लेकर मेयर ने नगर थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर नगर आयुक्त के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को कहा है. साथ ही यह भी यह भी कहा कि नियमानुसार कर्मचारी की गलती पर आप उससे स्पष्टीकरण मांग सकते थे और विभागीय कार्रवाई कर सकते थे. लेकिन, पिटाई करना ये आपके क्रूर मानसिकता को दर्शाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!