संजय कुमार चौरसिया ब्युरो रिपोर्ट बस्ती।
कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के मनौवा गांव स्थित अम्बेडकर पार्क में संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना के उद्देश्य हेतु भव्य कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यह कलश यात्रा क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः अम्बेडकर पार्क में पहुंची। जहां दो दिवसीय संगीतमयी बुद्ध चरित्र, चंद्रोदय अखंड पाठ का आयोजन किया गया है। यह पाठ बृहस्पिवार को संपन्न होने के बाद अम्बेकर पार्क में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किया जाएगा।
बुधवार को कलवारी थाना क्षेत्र के मनौवा गाँव में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने हेतु ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा अम्बेडकर पार्क से निकलकर धनौवा, चकदहा, कलवारी, कुसौरा, शेखपुरा, बरइजोत, सिंगही होते हुए पुनः अम्बेडकर पार्क में पहुंची। जहां पर दो दिवसीय संगीतमयी बुद्ध चरित्र, चंद्रोदय अखंड पाठ का आयोजन किया गया है। बृहस्पिवार को पाठ संपन्न होने के बाद पार्क में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किया जाएगा। इस कलश यात्रा में गांव की महिलाएं, बुजुर्ग के साथ ही युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से कार्यक्रम के ब्यवस्थापक रविकांत, सावित्री आर्या, के सी मौर्य, राम सजीवन मौर्य, के पी राठौर, आर पी गौतम, बी पी सक्सेना, रिंकू बंसल, विक्रम, आशुतोष, विकास राव, रामजीत गौतम, हजारीलाल भारती, राजेश कुमार, कमलेश कुमार, राजकुमार, विजयपाल, चंदन, शशिकांत, राहुल राम, सोनू, सुजीत कुमार, अनिल कुमार रंजन, सन्तोष, सोमई, राजेश कुमार, किशोरीलाल, सुभाष, अशोक, रमाकान्त, आदित्य कुमार, विपिन, निखिल,लालचन्द, प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।