संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
बस्ती – राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और बेहतरीन अनुशासन व्यवस्था को पालन करना विद्या अध्ययन की पूंजी है। जो बच्चे अच्छे अंक पाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं इसमें आपका मेहनत, लगन, अध्यापकों का परिश्रम और विद्यालय के अनुशासन और शिक्षक प्रबंधन व्यवस्था का भी विशेष रूप से बहुत महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान है। मैं आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए कामना करता हूं कि आपका भविष्य उज्ज्वल हो। अपने छुट्टियों का सदुपयोग कर मिले हुए गृह कार्य को पूरा कर लेंगे।
कक्षा अरुण में मो फरहान प्रथम, मो हमदान द्वितीय, अन्नु तृतीय, कक्षा उदय में अंशिका प्रथम, दिव्यांका द्वितीय, आलिया तृतीय, कक्षा प्रथम में सोनाक्षी प्रथम, काजल और आयुष द्वितीय, अंकित और राधिका तृतीय, कक्षा द्वितीय में सुमित प्रथम, श्रिया द्वितीय, खुशी तृतीय, कक्षा तृतीय में अमृता प्रथम, श्वेता द्वितीय, आरोही तृतीय, कक्षा चतुर्थ में आदर्श प्रथम, तान्या द्वितीय, सोनी तृतीय, कक्षा पंचम में अमित प्रथम, आदर्श द्वितीय, श्रेया खातून तृतीय, कक्षा षष्ठ में अंकित प्रथम, प्रगति द्वितीय, सत्यम तृतीय, कक्षा सप्तम में जया प्रथम, विपुल द्वितीय, शिवा मौर्य तृतीय, कक्षा अष्टम में मधु प्रथम, काजल द्वितीय, रीना तृतीय, कक्षा नवम में नीतिका प्रथम, अंशिका द्वितीय, वसी अहमद तृतीय, कक्षा एकादश में विज्ञान वर्ग में सचिन तिवारी प्रथम, प्रिया और सुधा द्वितीय, कंचन तृतीय, एकादश कला वर्ग में आंचल प्रथम, हंसुता पाठक और अंशिका चौधरी द्वितीय, अंशिका मद्धेशिया तृतीय स्थान पाकर विद्यालय व गुरुजनों का मान सम्मान बढ़ाया। वही विद्यालय के नैतिक कर्तव्यों का शानदार निर्वहन करने के लिए कक्षा एकादश के छात्र सलमान और सुंदरम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शिक्षक विवेकानंद पांडेय,शिवकुमार आजाद, रमेश चंद्र पांडेय, अजमत अली, कुलश्रेष्ठ पांडेय, विशाल जयसवाल, संतोष, बाल गोविंद, रामपाल यादव, सूरज सोनी, अंकिता, बुशरा खातून और स्नेहा मौर्या सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।