जो राम का नहीं ओ किसी काम का नहीं – ओम प्रकाश राजभर.

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.

कलवारी – महादेवा विधानसभा के पाऊ बाजार मे स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर मे पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार गरीब जनता के हित के लिए योजना दिल्ली से बनाती है। इसलिए हरीश द्विवेदी को दिल्ली तीसरी बार चुनकर दिल्ली अवश्य भेजें यू पी में जब रुपए की कमी होती है। तो कहां से आती हैं। दिल्ली से जब दिल्ली में जब भैइया जइहे तभी तो यूपी में रुपया आई सरकार ऐसा योजना बना रही है। की गरीबों को बिजली का बिल आएगा ही नहीं ऐसी योजना मोदी जी लाना चाह रहे हैं। विरोधियों से जाकर कहिये कि भैया जब कमल वाली बटन दबइबा तो तोहरो बिजली का बिल न आई जब ओकरा के जाइके बतइबा तो ओकरो समझ में आइ जाई और जब चार जून को मतगणना होगा तो विरोधी रोते हुए घर आएंगे क्योंकि कमल का फूल भारी मतों से बस्ती जिले में जीत रहा है। हमने हरीश जी के नामांकन के समय देखा था कि जिस आदमी की उम्र 70 साल थी वह भी 25 वर्ष की युवक की तरह मोटरसाइकिल चलाते हुए आपके के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचा था। और मैं चिलचिलाती धूप में आपके साथ रथ पर सवार था। लेकिन अपना माथा पकड़े हुए था। जब पीछे मुड़कर काफिले में शामिल लोगों का जोश देखा तो हमें पूरा भरोसा हो गया कि आपको तीसरी बार दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक नहीं सकता है। अब मंत्री जी एक लाख वोट चापत हवे तो हमहू और डेढ़ लाख वोट चापत हई दोनों जने मिलकर ढाई लाख वोट चापत हई दोनों जनी मिलके अइसन चापब कि सभी विरोधी बटुर जहिए इन विरोधी पार्टियों का चलता तो हमारे राम अपने घर में विराजमान नहीं हो पाते जो कभी राम का न हुआ वाह आपका क्या होंगे और जनता के बीच में मुँह उठाकर वोट मांगने चले आते हैं। सरकार ने राजभर समाज के लिए महराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय खोलकर ऐतिहासिक काम किया है। दूसरा काम महाराजा सुहेलदेव के नाम से डाक टिकट जारी कर किया है। तीसरा कम गाजीपुर से दिल्ली महाराज सुहेलदेव एक्सप्रेस चलवा कर किया है। चौथा काम नानपारा के चित्तौरा मैदान में झील का 10 करोड़ की लागत से सुंदर पार्क एवं भव्य मूर्ति महाराजा सुहेलदेव की लगाकर पूरी दुनिया में महाराजा सुहेलदेव के नाम का लोहा मनवाया हैँ।

भाजपा सांसद हरीश दिर्वेदी ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए एक बार फिर जनता से आशीर्वाद माँगा

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने कहा कि बस्ती जनपद के नौजवानों, किसानों,व्यापारी भाइयों, माताओ एवं बहनों पहले राजकिशोर सिंह भाजपा मे शामिल नहीं थे लेकिन अब हमने हरीश जी को अपना नेता माना है। तो आप लोगों को भी अपना नेता मान लेना चाहिए क्योंकि बहुत तप करने के बाद इस तरह के लोग जिले में आगे बढ़ते है।यही राजभर समाज के लोग कितना तप किए होंगे तब जाकर समाज को एक ऐसा नेता मिल पाया है। इसलिए आप लोगों से मैं कहना चाहता हूं हरीश द्विवेदी आपके बीच के हैं इसलिए ऐसे नेता को खोने का काम मत करो जब आप बाहर की दुनिया में जाएंगे तब आपको पता लगेगा कि हरीश द्विवेदी क्या है। विरोधी इसलिए आरोप लगाते हैं। कि वह जान चुके हैं। हरीश द्विवेदी हम लोगों के पहुंच से बहुत दूर निकल चुके हैं। मैं जानता हूं की आने वाले समय मे सांसद हरीश द्विवेदी ही बस्ती की तस्बीर बदल सकते हैं। इसलिए आप लोग तीसरी बार आगामी 25 तारीख को कमल वाले बटन पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाकर दिल्ली भेजने का काम करें।

जहा पर पूर्व विधायक रवि सोनकर, के डी चौधरी, ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, चंद्रशेखर मुन्ना, बालकृष्ण त्रिपाठी, ब्रम्हदेव यादव, वीरेंद्र राजभर, मस्तराम राजभर, श्रीराम राजभर, प्रेम प्रकाश चौधरी, सुरेश सिंह, संकटा सिंह, श्रुति अग्रहरि, महेश सोनकर, संतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्त्तागण भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!