संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
कुदरहा – विकासखंड कुदरहा के ग्राम पंचायत सुअरहा में एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान इल्मा देवी, रोजगार सेवक रामचंद्र, सचिव घनश्याम यादव और तकनीकी सहायक केपी गिरी के मिली भगत से मनरेगा मजदूरों का मस्टर रोल जारी कर फर्जी काम करने का खंड विकास अधिकारी से लिखित शिकायत किया हैं।
सुअरहा निवासी सलाहुद्दीन ने विकासखंड अधिकारी कुदरहा को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सुअरहा में मनरेगा के तहत हो रहे तालाब खुदाई व सफाई काम में फर्जी ऑनलाइन हाजिरी लगाया जा रहा है जबकि धरातल पर कोई भी मनरेगा मजदूर काम नहीं कर रहा है। शिकायती पत्र में सलाहुद्दीन ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान इल्मा देवी, रोजगार सेवक रामचंद्र, सचिव घनश्याम यादव और तकनीकी सहायक केपी गिरी की मिली भगत से फर्जी ऑनलाइन हाजिरी चढ़ाया जा रहा है जबकि धरातल पर कोई भी मनरेगा मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं। फर्जी ऑनलाइन हाजिरी को निरस्त कर मस्टरोल जीरो करने की मांग किया।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक कुमार पंकज ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है चुनाव में व्यवस्तता अधिक है जल्द ही मामले की जांच करवाई जाएगी।