सासाराम:-काराकाट लोकसभा क्षेत्र से तीसरे दिन गुरुवार को भोजपुरी के सुपरस्टार पवन कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. तीसरे दिन पवन सिंह के अलावे अखिल हिन्द फार्वड ब्लॉक (क्रांतिकारी) के राजेश्वर पासवान और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रयाग पासवान ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इन तीनों के नामांकन करने से काराकाट लोकसभा क्षेत्र में अब तक छह प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं.
नामांकन से पूर्व पवन सिंह ने पहले प्रसिद्ध धाम मां ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई. जहां से लाव लश्कर के साथ वे सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे. शहर में प्रवेश करते ही जगह-जगह पवन सिंह का स्वागत समर्थकों ने स्वागत किया. हालांकि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर अधिकांश समर्थकों ने अपना वाहन कलेक्ट्रेट से करीब एक किलोमीटर दूर ही खड़ा कर दिया. इधर शहर में पवन सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कलेक्ट्रेट के समक्ष डिवाइडर पर महिलाएं चढ़ गई, तो सड़क पर हुजूम से यातायात घंटे भर के लिए ठहर गया. पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पवन सिंह अकोढीगोला में आयोजित जनसभा के लिए निकल पड़े.