सासाराम:-प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की आम सभा संत पॉल स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ एसपी वर्मा ने की. आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में डीटीओ राम बाबू व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे. शिक्षा विभाग के पंकज कुमार विशिष्ट अतिथि थे. कार्यक्रम का संचालन रोहतास जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने किया. कार्यक्रम में निजी स्कूलों के संचालकों को संबोधित करते हुए डीटीओ ने कहा कि जिला में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत सबसे निचले स्तर पर है. इसको बढ़ाने के लिए आप कोशिश करें. साथ ही कहा कि सभी निजी स्कूल संचालक इस लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में स्कूलों के वाहनों को दे कर जिला प्रशासन की मदद करें. वहीं,डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने सभी निजी स्कूलों को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने के लिए दिशा निर्देश दिया. साथ ही सभी निजी स्कूलों को आश्वस्त किया कि टीसी से संबंधित परेशानियों को अब लगभग विराम लग गया है. यदि किसी प्रखंड में अभी भी परेशानी आ रही है तो इसकी सूचना संगठन के माध्यम से देने का कष्ट करें. मौके पर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, जिला सचिव कुमार विकास प्रकाश, जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार शर्मा, सुनील कुमार, जिला संयोजक धनेन्द्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष तेजनरायण पटेल, संग्राम कांत, सुनील कुमार, जिला महामंत्री सुरेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.