सासाराम:-सासाराम रेलवे स्टेशन से किसी भी गाड़ी से सफर करना होगा. तो लोगों को टिकट का ध्यान जरूर रखना होगा. क्योकि, सासाराम रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. जो बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगी. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार व सासाराम रेलवे स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे के विभिन्न विभाग की एक संयुक्त कमेटी बनाई गई है. जो रेलवे में बिना टिकट लेकर यात्रा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करेगी और यह नियमित तौर पर प्रत्येक दिन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेल से जो भी व्यक्ति यात्रा करते हो वो टिकट लेकर जरूर यात्रा करें अन्यथा भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा अपील किया जाता है कि वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि टिकट चेकिंग अभियान को सफल बनाया जा सके तथा वैध टिकट लेकर यात्रा करने वालों को कोई परेशानी न हो. इस अभियान में पहले दिन बिना टिकट वाले करीब 12 लोगों पर कार्रवाई हुई.