ATH न्यूज़11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
बरडीहा /गढ़वा :- बरडीहा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता वीडियो, सीओ सह दंडाधिकारी विजय राम ने किया। बैठक में 32 बूथों में मूलभूत समस्याओं को दुरुस्त करने को लेकर 3 सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 सुपरवाइजरों के साथ-साथ बीएलओ एवं सुपरवाइजर सहित चुनाव से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। इस दौरान वीडियो ,सीओ ,दंडाधिकारी एवं सहायक निर्वाचित पदाधिकारी विजय राम ने सभी उपस्थित लोगों को अपने-अपने सेक्टर में मजबूती से काम करने निर्देश दिया। कहा कि चुनाव से संबंधित समय सीमा के अंदर सारी अर्हता पूरा करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्था की अर्हता पूरा करें। और विधि व्यवस्था को दुरुस्त करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जबकि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मझीआंव नपं क्षेत्र के कार्यपालक सह जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणंन एवं निगरानी समिति के पदाधिकारी शैलेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सभी बूथ में पानी, बिजली, शौचालय, व ठहरने के लिए कमरा की पूर्ण सुविधा रहनी चाहिए। इसके लिए हमें अभी से और बेहतर सुविधा हो इसे दुरुस्त करने को कहा है। उन्होंने कहा कि 85 की उम्र पार कर चुके मतदाता और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग वाले व्यक्ति मतदाताओं की मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोस्टर वॉलेट की सुविधा की गई है। इसके लिए चुनाव आयोग ने विशेष प्रबंध किए हैं। और साथ ही चुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधियां के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने का लगातार निर्देश दिया गया है। बताते चले कि प्रखंड में 32 बूथ है। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं की गई व्यवस्था के बीच कराए जाने को लेकर सभी बूथ लगभग दुरुस्त हो चुके हैं। कहा कि और बेहतर सुविधा प्रदान हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है और किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं नियम संगत हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन करना हम सबों की जवाबदेही है। ताकि चुनाव महापर्व ठीक ढंग से निष्पादन किया जा सके। बैठक में सभी चुनावी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। इधर मझीआंव प्रखंड के सभागार में भी चुनावी समीक्षात्मक बैठक की गई।