प्रेस क्लब औरंगाबाद का हुआ गठन, सुजीत बने अध्यक्ष और दीनानाथ मौआर बने महासचिव,तथा कार्यकारिणी सदस्य बने औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ एटीएच न्यूज़ 11 के मिथिलेश कुमार पांडेय। 

 

औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।

औरंगाबाद। आज दिनांक 02/10/2024 शहर के सत्येंद्र नगर में स्थित प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ। दीनानाथ मौआर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के कई पत्रकार शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का गठन किया गया। जिसमें सुजीत कुमार सिंह को अध्यक्ष व सुबोध सौरभ को सचिव चुना गया। जबकि दीनानाथ मौआर को महासचिव चुना गया है। सनोज पांडेय को मुख्य संरक्षक बनाया गया है। रविंद्र कुमार रवि, प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव, संजय सिंह, श्री राम अम्बष्ट, गणेश प्रसाद और राजेश सिंह को संरक्षक मंडल में रखा गया है। इसी प्रकार अभिनेष कुमार सिंह, स्नेह रंजन, अनिल कुमार व आकाश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष और राज पाठक को उपकोषाध्यक्ष तथा आदित्य कुमार को प्रवक्ता बनाया गया। धीरेंद्र पांडेव व कौशलेंद्र यादव को मंत्री तथा मनीष तिवारी को महामंत्री की जिम्मेवारी मिली है। रविंद्र कुमार सुधांशु को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। यशवंत सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अजय पांडेय, मो रिजवान, मो इफ्तेखार, पप्पू यादव, सुधीर कुमार सिंह, चितरंजन कुमार, राजेश रंजन व मंटू ठाकुर को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। प्रेस क्लब के गठन के बाद नव मनोनीत अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है।पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर कार्य करेगा।प्रेस क्लब का उद्देश्य सभी पत्रकारों को एक मंच पर इकट्ठा करना है। प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों और समसामयिक मुद्दों को लेकर कार्य करेगा। सचिव ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है।उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है। हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करना है। सभी लोग मिलजुल जनहित में कार्य करेंगे।प्रेस क्लब औरंगाबाद कमिटी गठन में जिला कार्यकारिणी सदस्य विपुल कुमार, अभिराम कुमार, औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ एटीएच न्यूज़ 11 मिथिलेश कुमार पांडेय, सत्यदेव सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेम कुमार समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!