गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के टोला बुनियाद बिगहा की दो महिलाएं सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख को लिखित आवेदन देकर आवास योजना में पैसा मांगने का आरोप पंचायत सेवक व मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया है।बलियारी गांव के टोला बुनियाद बिगहा निवासी लालों देवी पति देवनन्दन मेहता व सोना देवी पति हरिनंदन पासवान ने सोमवार को कांडी प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र पांडेय उर्फ पिंकू पाण्डेय के कार्यालय में आकर न्याय की लगाई गुहार । कहा कि बलियारी पंचायत के पंचायत सेवक संजीव ठाकुर मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार मेहता एवं मुखिया के सहयोगी जिलानी राइन तीनों व्यक्ति सफेद बोलोरो गाड़ी से उतरकर हमारे घर पर आए और बुलाकर बोले की घर बन रहा है तो मैं बोली कि हां बन रहा है पिंलिथ लेवल तक कर दी हूं तभी पॉकेट से मोबाइल निकाल कर हमको खड़ा कर फोटो लिए उसके बाद बोले कि फोटो का खर्चा दीजिए तो मैं 12 सौ रुपया संजीव ठाकुर पंचायत सेवक के हाथ में दे दिए। उसके बाद पंचायत सेवक बोले की मुखिया से मिल लीजिएगा तो आपका दूसरा क़िस्त का पैसा छूट जाएगा । मैं 10 दिन के बाद मुखिया के घर पर गयी तो बोले कि अभी तक मेरा पैसा नहीं आया है उसके बाद भी दस बार मुखिया के द्वार पर गए तब लास्ट में मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता बोलें की 15 दिन बाद आयेगा और बोले की ₹10000 दीजिएगा तो खाता में पैसा डाला जाएगा नहीं दीजिएगा तो पैसा नहीं डालेंगे सबको पैसा लगता है आपको भी पैसा लगेगा। अभी तक लगभग 4 माह हो गया लेकिन मेरा पैसा नहीं आया मेरे पास पैसा नहीं था तो मैं बोली कि पैसा डलवा दीजिए उसी में से निकाल कर दे दूंगी ।लेकिन नहीं सुने उसके बाद हमने कांडी में प्रमुख के पास अपनी फरियाद को लेकर आयी हूं और उनको मैं एक आवेदन दी हूं ।जिसे जांच कर उचित निर्णय करने का कृपया करेंगे।उसी टोले की सोना देवी पति हरिनंदन पासवान ने भी अबुआ आवास का जियो टैग करने के लिए पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए प्रखण्ड प्रमुख के पास लिखित आवेदन दि है।
इस विषय में कांडी प्रखंड प्रमुख पिंकू पाण्डेय ने बताया कि बलियारी पंचायत से दो महिला आवेदन लेकर हमारे पास आई हुई है ।जिससे मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा डीडीसी से बात कर जांच कर जो उचित कार्रवाई होगी मैं कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि खास करके महत्वपूर्ण योजना सरकार के अबुआ आवास योजना में किसी को एक पैसा लेने नहीं दूंगा।
इस विषय में बलियारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार मेहता से पूछें जाने पर उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत व निराधार है। प्रखण्ड प्रमुख से मेरा नही बनता है ।उन्होंने उक्त दोनों महिलाओं को बहला फुसला कर हमारे खिलाफ गलत बयान दिलवाया गया है। उक्त महिला का दिमागी हालत भी ठीक नही रहता ।हमने किसी भी लाभुक से आवास में एक पैसा भी कभी नहीं लेता हूं जो भी आरोप लगाया है वह बिल्कुल गलत है और मुझे जानबूझकर के फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि मैं चाहूंगा कि इसकी जांच की जाए जो भी दोषी हो उसके ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई होना चाहिए इसके लिए मैं भी तैयार हूं।
इस विषय में पंचायत सेवक संजीव ठाकुर ने कहा कि आवास योजना में पैसा लेने का आरोप गलत है।किसी के पास कोई प्रमाण हो तो प्रमाण के साथ आरोप लगाएं इसी तरह नही।किसी के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करना ठीक नही है।