आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में अभी तक जिले में कुल 110907 विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गए हैं।

 झारखंड से लालदेव कुमार सिंह की रिपोर्ट

झारखण्ड हजारीबाग। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत् शुक्रवार को जिले के सभी 16 प्रखंडो के विभिन्न पंचायतों व नगर निगम क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। प्रतिदिन शिविर में प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर उसके निष्पादन की प्रक्रिया की जा रही है।

आज के शिविर में समाचार लिखे जाने तक जिले में अबतक कुल 110907 आवेदन प्राप्त किये गये है। अबतक पूरे जिले में अबुआ आवास योजना के 69863,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 3086, आधार कार्ड में संशोधन के 509, आय प्रमाण पत्र के 423, आयुष्मान कार्ड का वितरण के 213,आवासीय प्रमाण पत्र के 486,जन्म प्रमाणपत्र में संशोधन के 35, जाति प्रमाण पत्र के 731, धोती – साड़ी – लुंगी वितरण के 219, बिजली बिल से संबंधित शिकायत के 29, मृत्यु प्रमाणपत्र में संशोधन के 17, राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन के 761, राशन कार्ड में संशोधन के 2830, विकलांग पेंशन के 65, विधवा पेंशन के 149, वृद्धा पेंशन के 2938, सर्वजन पेंशन योजना के 8175, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 4753, व्यक्तिगत वन पट्टा के 1, सामुदायिक वन पट्टा के 3, कंबल वितरण के 10, आय प्रमाण पत्र के संशोधन के 15 एवं अन्य के 15606 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

शिविर में इन योजनाओं पर रहा मुख्य फोकस 

●झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

●अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 

●अबुआ आवास योजना

●मुख्यमंत्री पशुधन योजना

 ●बिरसा हरित ग्राम योजना

●किसान क्रेडिट कार्ड

 ●सर्वजन पेंशन योजना

●सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

 ●हरा राशन कार्ड

●बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना 

●मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 

●गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

●जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र

कल्याण मंच के माध्यम से परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

इन शिविरों में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से कई छात्राओं को ऑन द स्पॉट लाभान्वित किया गया। वंही कई छात्र- छात्राओं को निःशुल्क स्कूली पोशाक व पुस्तक का वितरण कर लाभान्वित किया गया। शिविर में कई लोगों को मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!