गया रेलवे स्टेशन परिसर से प्लेटफार्म नंबर 4-5 से जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त छापे मारी में छः व्यक्ति चोरीत सामान के साथ गिरफ्तार।

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS11 GROUP :-आज दिनांक 13/09/24 को आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में गश्ती किया जा रहा था। निगरानी के क्रम में गश्ती दल प्लेटफार्म संख्या चार, पांच पर पहुंच तो अचानक मिडिल फुट ओवर ब्रिज के नीचे से छः लड़के पुलिस बल को देखकर भागने लगे जिस पर शक होने पर पुलिस बल द्वारा सभी छः लड़के को निरुद्ध किया गया तथा भगाने का कारण पूछने पर सभी लड़कों ने घबरा गया। निरुद्ध बालक का काल्पनिक  नाम क्रमशः(01) अमर  सिंह(02)राम कुमार (03) मोहन(04) सोहन (05) रवि  तथा(06)मदन कुमार सभी पश्चिम बंगाल के है ।तत्पश्चात मौके पर उपरोक्त सभी की तलाशी लिया गया तो *एक अदद सोने की अंगूठी, एक अदद बजरंगबली का सोने का लॉकेट,एक अदद कान की बाली,  एक अदद नाक का बेसर,कुल वजन 3.730gm, चार अदद मोबाइल फोन तथा  एक यात्री  का आधार कार्ड एवं पहचान पत्र एवं कागज में लपेटा हुआ दो अदद ब्लेड का टुकड़ा  पाया गया उक्त सामान के बारे में पूछने पर उपरोक्त सभी लड़के ने बताया कि स्टेशन एवं ट्रेन में आने जाने वाले यात्रियों का सामान चोरी किया हूं और चोरी करने की उद्देश्य से प्लेटफार्म पर बैठा था। तत्पश्चात मौके की कार्रवाई करते हुए सभी को जीआरपी थाना गया लाया गया जहां कांड संख्या 232/ 24 दिनांक 13.09. 24 अंतर्गत धारा 313 ,317 (5) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया। बरामद संपत्ति का कुल मूल्य ₹105000/ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!