संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-आज दिनांक 13/9/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के बिक्री भण्डारण एवं इसके कारोबार धंधा में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में :-दिनांक-12/09/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को SSB 29 वी० वाहिनी धनावा , गया के माध्यम से सूचना मिली कि B.I.T Industrial Area के तरफ से एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें बोधगया थानाध्यक्ष एवं बोधगया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा SSB टीम के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।
उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु B.I.T Industrial Area में The Buddha Resort पावर ग्रिड के पास पहुँचकर SSB टीम के सहयोग से वाहन जॉच करना प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में एक स्कूटी सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के
सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता देव शक्ति कुमार, पि० उमेश साव, सा० ए०टी० गेट सियाड़ी, थाना मगध मेडिकल, जिला गया बताया तथा पकड़ाए व्यक्ति के पास से एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। तत्पश्चात् स्कूटी निबंधन संख्या-BR-01-BS-9878 का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में डिक्की के अंदर रखे हुए झोला से 11 पैकेट में चरस जैसा मादक पदार्थ कुल 5588.5 ग्राम (अनुमानित मूल्य 60 से 70 लाख रूपया) बरामद हुआ।पकड़ाए व्यक्ति से बरामद अवैध मादक पदार्थ के बारे में पुछताछ किया गया तो बताए कि अपने दोस्त के साथ मिलकर चरस का खरीद-बिक्री का काम करते है। इस संबंध में बोधगया थाना कांड सं0-443/24, दिनांक-13/09/2024, धारा-20 (बी) / (ii)(सी) /25/27 (ए) NDPS Act. दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
देवे शक्ति कुमार,पि० उमेश सा०, सा० ए०टी० गेट, थाना मगध मेडिकल, जिला गया।
बरामद सामान
* चरस-5588.5 ग्राम।
* स्कूटी-01
* मोबाईल-01
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर पुलिस सहायता नम्बर 112
गया पुलिस नियंत्रण कवा नम्बर 0631-2222634