मुसहर संगठन के कार्यक्रम में शिरकत किये जीतन राम मांझी, किया गया भव्य स्वागत.

सासाराम :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में परिपक्वता आई है. वह दो बार राजद के साथ जाकर खामियाजा भुगत चुके हैं. अब आगे कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे. यह उनकी अच्छी सोच है और यह बात वह बार-बार दोहराते रहते हैं. यह बात शहर के बेलाढ़ी मोहल्ले में मुसहर संगठन के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद जिला परिसदन में हुई प्रेस वार्ता में केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहते हैं कि कुशवाहा व यादव दोनों मिलकर दलितों अल्पसंख्यकों का कल्याण करेंगे. वह सिर्फ थेथरई कर रहे हैं. जनता ने उन्हें कई साल तक मौका दिया. लेकिन आज भी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक की स्थिति नहीं सुधरी है. उन्होंने कहा कि पहले और अब में बहुत अंतर आ गया है. वर्तमान में थोड़ा अपराध बढ़ा है. लेकिन जो राजद के शासनकाल में होता था कि अपराध होने पर अपराधी और पीड़ित को एक साथ बैठाकर सुलह कराया जाता था. अब ऐसा नहीं होता.
इससे पहले मुसहर संगठन के कार्यक्रम में श्री मांझी ने कहा कि हमारे समाज में एक भी आईएएस और आईपीएस नहीं है. इसके लिए सिर्फ पढ़ाई ही एक रास्ता है. हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की जरूरत है. बहुत थोड़ा बदलाव आया है, पर बड़े बदलाव के लिए बड़ा काम करना होगा. कार्यक्रम के बाद श्री मांझी शहर के बड़की करपूरवा पहुंचे. जहां गत दिन सरोज पासवान की हत्या से पीड़ित परिवार से मिल उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि पुलिस काम कर रही है. न्याय जल्द मिलेगा. मौके पर हम सेकुलर के जिलाध्यक्ष कमलेश पासवान, सुजीत पासवान, चंद्रमा पासवान, अमित पासवान, कमलेश्वर पासवान, मंटू पासवान, सरोज पासवान आदि थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!