सासाराम :-जिले में हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाएगा. इसकी सारी तैयारी महिलाओं द्वारा पूरी कर ली गयी इसको लेकर जमकर खरीदारी भी की गयी. मौसमी फल एवं बांस से बने डालिया की विशेष खरीदारी हुई. इन सामान की कीमतों पर भारी उछाल रहा. पूर्व संध्या पर व्रतियों की भारी भीड़ खरीददारी में जुटी रही. परम्परा के अनुसार महिलाएं अपने-अपने घरों में पकवान आदि बनाने की प्रक्रिया में जुटी रही.. बाजारों में महिलाओं की खासी भीड़ उमड़ी. साड़ी, चूड़ियां और अन्य शृंगार का सामान महिलाओं ने खरीदा. हालांकि दिन में बारिश की बौछारों के कारण भीड़ कम रही. व्रत के दौरान शिव- पार्वती की पूजा की जाती है.
हरितालिका व्रत कथा के अनुसार पार्वती जी शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. पूजा के प्रभाव से शिव जी प्रसन्न होकर दर्शन दिए थे तथा पत्नी रूप में उन्हें स्वीकार किया था. उसी मान्यता को लेकर कुमारी कन्या सुयोग्य पति के लिए एवं विवाहित महिलाएं अपने पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ व्रत करती हैं.