जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन को ले हुई बैठक, साथ लिए गए कई निर्णय।

सासाराम :-आगामी तीन सितंबर से शुरू होने वाले जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में किसी स्कूल द्वारा फर्जी खिलाड़ी को शामिल किया गया और वह पकड़ा जाता है तो स्कूल को तीन वर्ष के लिए बैन कर दिया जाएगा. यह प्रस्ताव शनिवार को उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा पंकज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के सफल संचालन के लिए शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के साथ हुई बैठक में आया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी खेलों को पारदर्शी तरीके से कराया जाए. साथ ही जिस खेल विधा की समाप्ति हो, उसकी चयन सूची उसी दिन कार्यालय में जमा करायी जाए. उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि बालक और बालिका खिलाडीओ के लिए अलग-अलग शौचालय और चेंजिंग रूम बनाये जाये. खिलाड़ियों के नाश्ता व आने जाने का इंतजाम स्कूल के द्वारा किया जायेगा. बैठक में प्रभात कुमार व सोनी कुमारी ने बताया कि इस जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़ करीब 300 स्कूलों से लगभग छह हजार खिलाड़िये ने भाग लिया है, जिसके लिए पर्याप्त संख्या में महिला/पुरुष बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के लिए अलग से चेंजिंग रूम और कोर्ट बनाये जयएंगे, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो. इस खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 53 शारीरिक शिक्षा शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुल चयनित 18 खेल विधाओं का संयोजक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) फजलगंज के व्याख्याता अमित कुमार सिंह को बनाया गया है.
वहीं इससे पूर्व हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने शारीरिक शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया. इस बैठक में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने अपना-अपना मत रखा, जिसको उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने सुना. बैठक के दौरान शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रेम प्रकाश कुमार ने उक्त प्रस्ताव दिया, जिसका शारीरिक शिक्षकों ने स्वागत किया. बैठक में सोनी कुमारी, शशि मोहन सिंह, जयशंकर कुमार, पवन कुमार, करन कुमार, प्रभात पाठक, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, हरेंद्र सिंह, शशि प्रताप, निशांत कुमार, उज्जवल कुमार इत्यादि उपस्थित रहे. अंत में बैठक की कारवाही धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!