संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक-25/08/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सूचना प्राप्त हुई कि वजीरगंज थाना अन्तर्गत कंधरिया मोड के समीप अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह के द्वारा अवैध हथियारों की क्रय-विक्रय की जाने वाली है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें वजीरगंज थाना तथा एस०टी०एफ० के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कंधरिया मोड के पास पहुँचे तो एक सिल्वर रंग का फोर्ड कंपनी का गाड़ी आता दिखाई दिया, जिसे रूकने का इशारा किया गया तो चालक वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड लिया गया पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम पता 01. राणा अविनाश उर्फ बजरंगी, पि० शंकर सिंह, सा० खटका चक नैसी, थाना विष्णुपद, 02 सौरभ कुमार, पे० नागेन्द्र सिंह उर्फ मगन सिंह, सा० दुबहल, थाना मगध मेडिकल, दोनो जिला गया बताया। तत्पश्चात उक्त वाहन में बैठे दोनो व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में चालक सिट पर बैठे राण अविनाश उर्फ बजरंगी के पास से 01 देशी कार्बाइन एवं पॉकेट से 01 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद हुआ एवं पिछले सीट पर बैठे हुए सौरभ कुमार के पास से 01 दो नाली बंदुक, एक झोला जिसे खोलने पर 03 करतूस एवं 06 खोखा तथा 01 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद हुआ। इस संबंध में वजीरगंज थाना कांड सं0 625/24, दिनांक 26/08/2024, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
इस कांड में बरामद अवैध आर्म्स एवं आर्म्स तस्कर की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता :-
राणा अविनाश उर्फ बजरंगी, पि० शंकर सिंह, सा० खटका चक नैसी, थाना विष्णुपद,
सौरभ कुमार, पि० नागेन्द्र सिंह उर्फ मगन सिंह, सा० दुबहल, थाना मगध मेडिकल, दोनो जिला गया।
सौरभ कुमार का अपराधिक इतिहास :-
मगध मेडिकल थाना कांड सं0 158/18, दिनांक 02/07/2018, धारा 341/323/504/506 /384/34 भा०द०वि० ।
मगध मेडिकल थाना कांड सं0 185/18, दिनांक 29/07/2018, धारा 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 414 भा०द०वि० ।
बरामद सामान
• दो नाली बंदूक-01
* देशी कार्बाइन-01
* करतूस-03
* खोखा-06
• चार पहिया वाहन-01
• स्मार्ट मोबाईल-02
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर 112
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर-0631-2222634