सासाराम :-भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया मां ताराचंडी का प्राकटोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर मां के विशेष श्रृंगार हुआ. मां की विशेष श्रृंगार से मां की मूरत को लोग निहारते नहीं थक रहे थे. धाम परिसर व मंदिर को दुल्हन की तरह विशेष साज सज्जा से सजाया गया था. रंग-बिरंगी लाईटें भी लगाई गई थी. ताकि मां का दरबार की भव्यता और दिव्य रुप में दिखाई दे. मां ताराचंडी के प्रकाटोत्सव पर अखिलेश बाबा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शाम सात बजे मां का विशेष आरती प्रारंभ की. मौके पर मौजूद लोगों ने भाव विभोर होकर मां के जयकारें के साथ आरती में शामिल हुए. आरती की करतल ध्वनी से पूरे लोग मंत्रमुग्ध हो गये. आरती के समापन के बाद प्रसाद वितरण हुआ. उसके बाद श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया.इस अवसर पर लोगों ने मनन्त मांगी. मां की विशेष साज सज्जा में दिलीप गिरी ने सक्रिय भूमिका निभाई. मौके पर महंत राम लायक बाबा, उपमहंत प्रदीप गीरी, व्यस्थापक अभय गिरी, उज्जवल बाबा, अचार्य गौरी शंकर पांडेय, उदय गिरी, गुडु बाबा,मुन्ना ,संतोष बाबा, अभय बाबा सहित आदि मौजूद थे.