पलामू विश्रामपुर थाना रिपोर्टर श्रवण करने रवि की रिपोर्ट।
पलामू जिले क्षेत्र अंतर्गत 21अगस्त दिन बुधवार को के भारत बन्द के दौरान बी मोड़ 10 बजे से ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों सड़क को जाम कर दिया । जिसमें सारी दुकानें व छोटी बड़ी वाहन नही चलें वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश को क्रीमी लेयर कानून को वापस नहीं लिया तो हम सभी एससी-एसटी अपनी हक और अधिकार के लिए सड़कों को जाम करेंगे चाहे हम सभी को जेल जाना पड़े या हमें अपनी जान क्यों ना देना पड़े वहीं जाम में समर्थन करने के लिए पूर्व संसद कामेश्वर बैठा , पूर्व घूरन राम ,बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह
विश्रामपुर विधान सभा प्रत्याशी राजन मेहता , आरक्षण बचाओ समिति विश्रामपुर विधान सभा इकाई गोपाल राम , संचालन विश्रामपुर जिला परिषद सदस्य विजय रविदास ,प्रमुख प्रतिनिधि किशोर कुमार, वहीं मौके पर उपस्थित बीरेंद्र राम, लालगढ़ पंचायत समिति सदस्य सूर्यमल राम ,नगर परिषद वार्ड सदस्य नरेंद्र कुमार ,अजय राम, सोनामती देवी ,अमरेश राम, मदन राम, सुदेश्वर राम, विश्वास राम, प्रयाग राम, विजय राम ,लालबहादुर राम ,श्रीकांत कुमार , राजेंद्र राम ,अशोक राम ,रामशीष राम, युगोंद्र राम, कुंदन कुमार, हरी लाल राम , रंजन कुमार, राहुल राज , अजय राम, अंजय राम ,संजय राम ,मनोज राम, प्रेम कुमार ,रामजी राम, रामगति राम , जितेंद्र राम ,अनिल राम ,सुनील राम, चंपा देवी ,निर्मला देवी , चिंता देवी , वंदन कुमारी, राहुल कुमार ,लाल बिहारी राम , विजय राम, तथा सभी ग्रामीण जनता मौजूद थे।