शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र देकर वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का हुआ भव्य उदघाटन ।

नगर बाजार से परवेज़ आलम की रिपोर्ट.

कलवारी, बस्ती – सर्व समाज उत्थान सेवा केंद्र सह अनाथ आश्रम के द्वारा बस्ती जिले के कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम सुभावपुर, चकदहा, भगुरा, भोयर, दुबौलिया ब्लाक के बैरागल, पारा, बहादुरपुर ब्लाक के दुबौली दूबे सहित अन्य ब्लाकों में भी ब्लाक स्तरीय बैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। जिला प्रभारी राहुल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का उदघाटन किया।

राहुल सिंह ने बताया कि हमारी संस्था विहार प्रांत में बहुत तेजी से पाव पसार ग्रामीण स्तर पर वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का विस्तार कर चुका है। आप लोगो के सहयोग से बस्ती जिले में शिक्षिकाओ को नियुक्ति पत्र व ट्रेनिग सार्टिफिकेट देकर ब्लाक स्तरीय केन्द्र का शुभारंभ कर दिया गया है। बहुत जल्द ही इसका प्रचार प्रसार कर ग्रामीण स्तर पर भी वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र का स्थापना कर दिया जाएगा। जिसमे गरीब, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को शिक्षा देने का काम कर रहा है। जिससे गरीब बच्चे भी पढ लिखकर शिक्षित हो सके पैसे के अभाव में बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह जाए। हमारी संस्था उसी को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रही है।

जहां पर गायत्री देवी, योगेन्द्र उपाध्याय, राम उजागिर, अनवर जमाल, संध्या मौर्या, रम्भा देवी, सुनीता देवी, रामकेश मौर्या सहित अन्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!