संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
बनकटी – भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर बनकटी विकास खंड के महादेवा चौराहे पर भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता व कार्यक्रम के स्वच्छता प्रभारी रमेश अग्रहरि, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदम्बा शुक्ला की अगुआई में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वछछता अभियान चलाया गया और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का भी साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदम्बा शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन साफ सफाई जरूरी है। स्वच्छता केवल शरीर के साफ होने से नहीं आती है। बल्कि घर के आसपास भी साफ सफाई भी जरूरी है।प्रतिदिन घर के आसपास सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलेंगी । क्योंकि गंदगी के कारण ही बीमारियां फैलती हैं। महंगे साबुन या लोशन से ही साफ सफाई नहीं होती है। हम स्वच्छ पानी का प्रयोग करके भी अच्छी साफ-सफाई रख सकते हैं। उन्होंने साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए आसपास स्वच्छता होना बहुत ही आवश्यक है।वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा क्योंकि स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का आधार है।
इस दौरान चंद्रशेखर मुन्ना, बलराम गौड़, कृष्ण चंद मिश्रा, सुखराम गौड़, रमेश पांडेय, डॉक्टर राम प्रकाश शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, रोहित मोदनवाल, शिव सागर चौधरी, अजीत अग्रहरि, पवन अग्रहरि, बलराम मौर्या सहित अन्य कार्यकर्ता गण भी मौजूद रहे।