संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP:-दिनांक-12/08/2024 को वादी के द्वारा फर्दबयान दिया गया कि जब ये अपने परिवार के साथ खेत से काम कर घर लौटे तो टुनटुन कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ गाली गालौज करने लगा। मना करने पर जान मारने के नियत से लाठी डंडा एवं लोहे के रड से मारा जिससे बुरी तरह जख्मी हो गए। इस संबंध में कोंच थाना द्वारा कांड सं0-336/24, दिनांक 12/08/2024, धारा-151(2)/190/126(2)/115(2)/109/352 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गया पुलिस की कार्रवाई : वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष, बहेरा थाना को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष कोंच थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 02 घंटे के अन्दर इस कांड के एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
टुनटुन कुमार, पि० होरिल यादव, सा० लक्ष्मण बिगहा, थाना कोंच, जिला गया।
——————————-
प्राथमिकी दर्ज होने के 02 घंटे के अन्दर हत्या प्रयास कांड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार :-
ATHNEWS 11GROUP
दिनांक-12/08/2024 को वादी के द्वारा फर्दबयान दिया गया कि जब ये अपने परिवार के साथ घर पर थे, तो गणेश यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ आकर गाली गालौज करने लगा। मना करने पर जान मारने के नियत से लाठी डंडा एवं लोहे के रड से मारा जिससे ये और इनके परिवार के सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए। इस संबंध में कोंच थाना द्वारा कांड सं0-337/24, दिनांक-12/08/2024, धारा- 151(2)/190/126(2)/115(2)/109/352 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गया पुलिस की कार्रवाई :- वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष, बहेरा थाना को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष कोंच थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 02 घंटे के अन्दर इस कांड के तीन प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम / पताः-
गणेश यादव, पि० विरेन्द्र यादव,
* प्रमोद यादव, पि० सुरेन्द्र यादव,
* सुरेन्द्र यादव, पि० चलितर यादव, सभी सा० लक्ष्मण बिगहा, थाना कोंच, जिला गया।
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर:- पुलिस सहायता नम्बर: 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634