भाजपा के युवा नेता लगातार क्षेत्र में चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान। 

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ कुमार की रिपोर्ट।

 

एटीएच न्यूज़ 11:- केंद्र सरकार में सलाहकार सदस्य सह भाजपा युवा नेता रामाशीष यादव ने शुक्रवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मझिआंव प्रखंड के विभिन्न गावों में जनसम्पर्क अभियान चलाया।

जनसंपर्क अभियान से पूर्व उन्होंने रानीताली गाँव में नागपंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में भाग लिया एवं मंदिर में पूजा-अर्चना किया। उसके बाद उन्होंने उंटारी रोड प्रखंड के लहर बंजारी पंचायत के ग्राम कुटुंब पहुंचे एवं नाग मंदिर में माथा टेका।

मंदिरों में पूजा के दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं शांति हेतु प्रार्थना किया।

यादव ने शुक्रवार की यात्रा के साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव पर 9-15 अगस्त तक चलने वाले “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने नुक्कड़ सभा के दौरान जनसमूहों को सम्बोधित करते हुए इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशभर में लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है। सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि राष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा को हम सभी अपने घरों में लगाएं और हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हों।

जन सम्पर्क यात्रा के दौरान अभय यादव, अभिषेक यादव, अरविन्द यादव, रणधीर यादव, सुनील यादव, प्रदीप यादव, अजय बैठा, राघवेंद्र यादव, बबलू पासवान, फागुनी राम, रामेश्वर मेहता, सातवेश्वर मेहता, अनिल गुप्ता, शिवनारायण, सुशील राम, धनंजय सोनी, पिंटू राम, सिकेंद्र प्रजापति, राकेश विश्वकर्मा, अनुज यादव, विनोद यादव सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!