रेहला थाना प्रभारी हुए निलंबित पर क्यों ? पढ़े खबर विस्तार से .

 पलामू से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट।

 

एटीएच न्यूज़ 11:- पलामू जिले के रेहला थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार दास पर एक महिला से पैसे लेने और धमकी देने का आरोप लगा है। मेदिनीनगर का टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को रेहला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
दरअसल, रेहला थाना क्षेत्र की एक महिला का जमीन एवं पारिवारिक विवाद था. इस विवाद में महिला लगातार रेहला थाना का चक्कर लगा रही थी और थाना प्रभारी से व्हाट्सएप कॉल पर बात कर रही थी थाना प्रभारी द्वारा महिला से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी जिसका महिला ने व्हाट्सएप कॉल का स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया था और वरीय पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत किया था थाना प्रभारी पर आरोप है कि महिला से उन्होंने कुछ रुपए से पैसा भी लिया था महिला ने मामले की शिकायत पलामू एसपी से की थी व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत का वीडियो भी वायरल हो गया था
रेहला थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है, उस महिला से पैसे लेने के आरोप लगे है. 

इस मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई करते हुए, रेहला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार दास 2018 बैच के थे और लोकसभा चुनाव से पहले रेहला में उनकी पोस्टिंग हुई थी रेहला थाना महत्वपूर्ण माना जाता है यह गढ़वा और पलामू जिला के सीमा पर मौजूद है। रेहला थाना नेशनल हाईवे 75 के बगल में मौजूद है और रेलवे के साथ-साथ नेशनल हाईवे के बीच सुरक्षा का दृष्टिकोण से बहुत अच्छा माना जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!