गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-:गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के राज्यकीय कृत +2 उच्च विद्यालय कांडी के प्रधानाध्यापिका विद्यानि बाखला को एसबी की ने बुधवार को 11:30 बजे 20000 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार विद्यालय के ही भोकेशनल के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा रिश्वत के रुप में बीस हजार रूपए पैसा दिया जा रहा था। जिस पर एसबी टीम ने फिल्मी स्टाइल में विद्यालय में घुस कर प्रधानाध्यापिका को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार भोकेशनल विषय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के खाते में पच्चास हजार रुपए आया था उक्त पैसे का उपयोग विद्यालय के बच्चों को ट्युरिंग कराने या बच्चों के विषेश परिक्षण के लिए सरकार द्वारा दीं जाती है उक्त पैसे को विद्यानी बाखला द्वारा मांग किया गया था। जिस पर कुछ दिन पूर्व दोनों में नोंक झोंक भी हुई थी उसी पैसे को लेकर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा साजिश के तहत् 10हजार रुपए मंगल वार को दिया गया था और बुधवार को बीस हजार रुपए देते एसबी टीम के द्वारा गिरफ्तार कराया गया। प्रधानाध्यापिका को गिरफ्तार होते ही विद्यालय में भय व डर का माहौल बना हुआ है।