कुटुम्बा जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया गया आयोजन।

मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।

कुटुम्बा औरंगाबाद । आज दिनांक 07/08/2024 कुटुंबा जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत चिल्हकी हाई स्कूल मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड परियोजना प्रबंधक विनय कुमार कैमूर जिले के प्रबंधक रोजगार रंजीत कुमार चौधरी, प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता और अम्बे, कालवृक्ष संकुल स्तरीय संघ ललिता देवी और शांति देवी मौजूद रही।
रोजगार मेले में कुल 14 कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जिसमें नव भारत फर्टिलाइजर प्रा लिमिटेड, कपस्टन सर्विसेज, क्वेस क्रॉप, इकाम एक्सप्रेस ,निर्मला एप्लीयमेंट एजेंसी,मनी ट्री क्रेडिट ,उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एचसीएल टेक बी, वेल्सपम, कलर जर्सी, बजवर्क सर्विसेज, एलआईसी और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान औरंगाबाद , बिहार कौशल विकास मिशन सहित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत संचालित एकम प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
प्रबंधक द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में अत्यधिक वर्षा के कारण मेले क्षेत्र में युवा का पंजीयन नहीं हो सका। मेले में आए युवाओं का पंजीयन जीविका प्रखंड कार्यालय और अम्बे संकुल स्तरीय कार्यालय में किया गया। जहां 76 युवाओं का निबंधक किया गया। प्रबंधक रोजगार ने बताया की रोजगार मेले के पंजीयन लिंक पर कुल 632 युवाओं का पंजीयन प्राप्त हुआ। जिसका निष्पादन वर्चुअल रूप से किया जाएगा।
मेले में आए सभी कंपनी के प्रतिनिधियों का प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया की वर्षा के कारण जो युवा मेले में नहीं पहुंच पाए उन सभी युवाओं के लिए एक सप्ताह तक रोजगार मेला पंजीयन लिंक खुला रहेगा साथ ही कोई भी युवा जीविका कार्यालय या सीएलएफ कार्यालय में आ कर अपना आवेदन एवम जानकारी प्राप्त कर सकता है। प्राप्त आवेदन का निपटारा रोजगार शिविर के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कपिल देव प्रसाद और प्रीति कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक कपिल देव प्रसाद, बीर बहादुर शर्मा सामुदायिक समन्वयक आरती देवी ,फरजाना खातून ,रंजीत दास, मृत्युजन्य भारती,रामाशीष कुमार, विभा कुमारी,सुनीता कुमारी ,बृजेंद्र कुमार और कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार सहित दूसरे प्रखंडों से आए रोजगार साधन सेवी राजेश कुमार मंडल,संजय पासवान,अटल बिहारी , नीलू कुमारी ,सलोनी कुमारी और प्रेमशीला कुमारी सहित जीविका कैडर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!