संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
बस्ती – बस्ती में बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी सौंपा।
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा कि बिजली कटौती से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज, हाई वोल्टेज से लाखों के उपकरण जलकर नष्ट हो गए। इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।
बताया की भीषण उमस से हाहाकार मचा है। घंटों बिजली रहती है और आवाजाही अनेकों बार होती है। लोकल फाल्ट ठीक करने में काफी समय लग रहा है। इसके साथ ही जनपद मुख्यालय का सबसे मुख्य मार्ग मालवीय रोड की हालत खराब है। इसके अलावा ज्ञापन में रेलवे स्टेशन से लेकर सुभाष तिराहे तक करीब पांच किलमीटर सड़क में हजारों गड्ढे हैं।
आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क के बीच में बने डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 60 फीसदी रोड लाइटें जलती ही नहीं हैं। एक तो खराब सड़क दूसरी ओर रोड लाइटों का न होना मुसीबत को कई गुना बढ़ा देता है। मोहल्लों में बांस बल्लियों पर ले जाए गए बिजली के तार मकड़ी के जाल जैसे उलझे हैं। पैदल या बाइक सवारों को छूकर निकलते हैं। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। मोहल्लों में समय से सफाई न होने के चलते लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस तरह नहीं है।
ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय, जितेंद्र चौधरी, परवेज अहमद, अमर बहादुर, कपिलदेव यादव, राम वचन भारती, देवी प्रसाद पांडेय, ज्ञान प्रकाश पांडेय, घनश्याम शुक्ल, राजा प्रताप सिंह, सुनील पांडेय, यशराज केके, सलामुद्दीन, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।