ग्रामीणों का आवागमन हुआ ठप्प , पक्की सड़क के लिए वर्षों से तरस रहे हैं ग्रामीण.

देव से मो अरशद कि रिपोर्ट.

औरंगाबाद :-जिला के देव प्रखंड क्षेत्र के सरगांवा पंचायत के कंनतरी उर्दू प्राथमिक विद्यालय और भुइयां टोले नवसृजित प्राथमिक विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर हल्की-फुल्की बारिश में ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। इस गांव के लोग आज भी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर है। लोगों को कहना है कि इसके लिए विधायक से लेकर मुखिया और जिला परिषद तक गुहार लगा चुके हैं। सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं।गौरतलब है कि कंतरी और भुइंया टोला में करीब 200 महादलित परिवार के लोग निवास करते हैं और लगभग डेढ़ सौ परिवार अल्पसंख्यक के लोग रहते है। जिनको बरसात के दिनों में आवागमन करने के लिए काफी परेशानी होती है।इस रोड से लगभग 6 से 7 गांव का आगमन रहता है। लोगों का कहना है कि औरंगाबाद जिले में यह पहला ऐसा पंचायत होगा जहां आने-जाने का रास्ता नहीं है । ग्रामीणों ने बताया कि बरसात की दिनो में देखने में रोड नहीं है पोखरा नजर आ रहा है । स्कूल के बच्चों शिक्षकों को आने जाने में बहुत ही कठिनाई उठानी पर रही है कभी भी घटना घट सकती है। सोहन राम ने बताया कि 15 सालपहले मुखिया पर राघवेंद्र प्रताप सिंह ईटा सोलिंग का काम करवाए थे। इसके बाद कोई भी प्रतिनिधि झांकी मारने तक नहीं आया और कृष्णा कुमार ने बताया कि कोई भी प्रतिनिधि हो सिर्फ वोट लेने से मतलब रखते हैं।‌ सभी जनप्रतिनिधियों ने वादा करके गया था की हम जीतेंगे तो इस रोड को बनवा देंगे। जीतने के बाद देखने तक नहीं आए। फोन भी करते हैं तो नहीं उठाती हैं।‌वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी देव अंकेशा कूमारी ने बताई की अभी जल्द मे ही मेरा पदस्थापना देव में हुई है इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं थी लेकिन आप लोग के माध्यम से जानकारी मिली है तो मैं वहां खुद जाकर देखूंगी की किस तरह से सिचुएशन है उसके बाद आगे की कार्य की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!