गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने महामहिम राज्यपाल झारखंड सरकार के पास एक आवेदन पत्र लिख कर जिले के सगमा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार के विरुद्ध धुरकी थाना में एससी एसटी एक्ट के तहत किये गए दर्ज प्राथमिकी पर लगभग एक वर्ष के बाद कार्यवाई नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने राज्यपाल के पास लिखे आवेदन में जिक्र किया है कि सगमा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार पर ग्राम घघरी, थाना धुरकी की पीड़ित महिला मुन्नी कुंवर पति स्व. अकुल राम का विधवा पेंशन चालू कराने हेतु कहा तो उसके एवज में पैसे की मांग की गई थी, जो कि पीड़िता के द्वारा दिया गया पैसा वापस मांगने पर बीडीओ सत्यम कुमार के द्वारा गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्र अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। दुबारा बीडीओ द्वारा कार्यालय पर आने के बाद फर्जी केश में फंसाने की भी धमकी दी गई। वहीं पीड़ित महिला के द्वारा धुरकी थाने में केस नंबर 23/23 दर्ज कराया गया, किन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्यवाई नहीं होने के बाद केस को दबाने का कार्य किया जा रहा है। महामहिम को लिखे पत्र में जिलाध्यक्ष ने जिक्र किया है कि बीडीओ सत्यम कुमार पूर्व से कई विवादित मामले में चर्चित रहे हैं। उन्होनें पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि ऐसे बीडीओ को किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित करते हुए उचित कार्यवाई हो।