युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह ने ग्रामीणों से रूबरू हो कर कहा कि भाजपा पार्टी किसान नौजवान व मजदूरों के साथ किया है विश्वास घात।

 ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के आदेशानुसार युवा समाजसेवी सह जेएमएम के युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में रविवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मझिगंवा गांव में ग्रामीणों से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया। युवा नेता विकास सिंह ने मझिगवां के ग्रामीणों से मिलकर उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।

इस क्रम में विकास सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान,नौजवान मजदूर, गरीब सभी के साथ विश्वासघात किया है। इस लिए विकास सिंह ने कहा कि जेएमएम का एक संकल्प है कि यहां पावर प्लांट स्थापित कर नौजवानों को रोजगार देने। की बात कही व कहा कि चार हजार एकड़ जमीन आपके भवनाथपुर विधानसभा के क्षेत्र में खाली पड़ा हुआ है जो यहां पर पावर प्लांट लगेंगे यह चार हजार एकड़ खाली नहीं मिलेगी क्योंकि इस जगह में विकास सिंह ने बताया कि आपका बेटा छोटे राजा नौजवानों के लिए 1320 मेगा पावर प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों करवाया था। मझिगवां वाले के बहन बेटियों को दस किलो मीटर दूर कांडी i पढ़ाई करने लिए जाती है,जब मैं जीतूंगा तो मेरा पहली प्राथमिकता मझिगवां को हाई स्कूल कि स्थापना करना,वही हरिहरपुर को हाई स्कूल को 10+2 मे करने का काम करूंगा इस मौके पर उपस्थित संजीत सिंह, बब्लू सिंह, मनोज राम, सिकेन्दर विश्वकर्मा,अक्षबर सिंह, सोनू चौबे, राजेश शर्मा,रामध्यान राम,नीतीश,शिवनारायण यादव,जगदिश साह,रामधनी यादव,राजनिश यादव, राम नरेश यादव, सुरेश यादव, सहित सैकडो लोग जेएमएम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!