संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।
कलवारी – कुदरहा ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को आदर्श समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशान के ब्लाक अध्यक्ष लालजी चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा मित्रो की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संदर्भित सात सूत्री मांग पत्र को खण्ड शिक्षाधिकारी सीपी गौड़ द्वारा नामित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुदरहा के प्रधानाध्यापक डा० सुनील यादव को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्र को पुनः सहायक अध्यापक पद पर स्थापित किया जाए। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने पर समान कार्य का बारह का समान वेतन व समान सुविधाएं प्रदान की जाएं, महिला शिक्षामित्र को उनकी ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरण पाने का अवसर प्रदान किया जाए, जिले के अंतर्गत शिक्षामित्र को उनके मूल विद्यालय व निकटतम विद्यालय से वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए तथा मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित नौकरी प्रदान की जाए, चिकित्सीय अवकाश व कैशलेस चिकित्सा का अवसर प्रदान की जाए, महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा व आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिए जाएं, अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए और सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष कर बुढ़ापे की गुजरे हेतु पेंशन भत्ता दिया जाए।
कार्यक्रम में आनंद दुबे, सनद पटेल, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार त्रिपाठी, राधेश्याम, पूनम यादव, नीलम, बालकृष्ण त्रिपाठी, रोशन लाल, रंगीलाल, सच्चिदानंद त्रिपाठी, मायाराम यादव, लाल बहादुर चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, मुन्ना प्रसाद,रंजीत यादव, रमेश गुप्ता, वेद प्रकाश, नीलम, राजेंद्र प्रसाद, परमानंद दुबे सहित तमाम शिक्षामित्र मौजूद रहे।