सासाराम :-शहर के दक्षिणी क्षोर कैमूर पहाड़ी के किनारे अवस्थित बुढ़वा महादेव का एक अलग ही इतिहास है. वर्तमान में बुढ़वा महादेव को लोग सोनवागढ़ महादेव मंदिर से प्रसिद्ध् है. यह शिवलिंग की उंचाई करीब तीन फीट है. मान्यता है कि यह शिवलिंग महर्षी विश्वामित्र के द्वारा स्थापित की गयी थी. जग उन्होंने सहस्त्रबाहु की नगरी सहसराम में भ्रमण के लिए आये थे. तब से वहां लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते है.