गया रेलवे स्टेशन पर यात्री को चाकू मारकर छिनतई करने वाला एक युवक गिरफ्तार।

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS11 GROUP:-दिनाक-21/07/24 को
यात्री अजय बिंद उम्र -22 वर्ष पिता राजवल्लव बिंद, सा०-भौरी बिगहा, थाना-विशुनगंज, जिला-जहानाबाद दिनांक-17/07/24 को गया रेलवे स्टेशन पर जोधपुर (राजस्थान) के लिए गाड़ी पकड़ने आये थे। गाड़ी के आने में विलम्ब होने के कारण ये गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-01 पर रूके हुये थे। समय करीब 1:30 बजे पूर्वाहन में ये शौच के लिये प्लेटफार्म सं०-01 पर पिलग्रिम साईड के आगे चले गये। शौच के क्रम में तीन-चार अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा वादी को पकड़ कर जबरन मोबाईल, पैसा आदि छिनने लगे। वादी द्वारा विरोध करने पर वादी के सीने पर चाकू से वार कर घायल करते हुये 3,000/-रूपया एवं 01 ओपो कम्पनी का मोबाईल छिनकर भाग गये। इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध रेल थाना गया कांड सं0-167/24, दिनांक-17/07/24 धारा-309(6) बी०एन०एस० के तहत दर्ज कर अद्यतर कार्रवाई प्रारंम्भ की गयी। घटना की गंभीरता को देखते हुये रेल पुलिस उपाधीक्षक गया के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये जगह-जगह छापेमारी की गयी। जिसमें 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा निरूद्ध किये गये 02 विधि विरूद्ध बालक को बाल सुधार गृह गया भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उक्त कांड के मुख्य आरोपी गोलू कुमार उर्फ गोलू किंग उस-19 वर्ष 6 माह पिता-बिंदा मांझी पता-अंदर बैरागी वार्ड नं0-10 हरिजन मंदिर के पास थाना-डेल्हा, जिला-गया को फोर लाईन रेलवे फाटक के पास से दिनांक 19/07/24 को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से वादी का छिना हुआ मोबाईल बरामद किया गया है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का पता लगाते हुये अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नामः-
01. गोलू, कुमार उर्फ गोलू किंग उस-19 वर्ष 6 माह नं0-10 हरिजन मंदिर के पास थाना डेल्हा, जिला-गया बरामद समानः- पिता-बिंदा मांझी पता-अंदर बैरागी वार्ड
01. एक मोबाईल (कुल अनुमानित राशि लगभग 15,000/-रूपये)
टीम का नामः-
01.आलोक कुमार सिंह, वरीय रेल पुलिस उपाधीक्षक, गया।
०2.पु०नि० सुशील कुमार, रेल पुलिस निरीक्षक, गया
०3. पु०नि० राजेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, गया। (अनुसंधानकर्ता) ।
पु०अ०नि० रोहित कुमार सिंह, प्रभारी तकनीकी शाखा
04 05 . सि0/655 संतोष कुमार, तकनीकी शाखा।
06. म०सि०/145 सुनीता कुमारी, रेल थाना, गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!